
इन दिनों कटरीना कैफ के सितारे बुलंदियों पर है. उनकी फिल्म भारत अब तक 122 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिल्म में वह सलमान खान के अपोजिट हैं और उन्होंने कुमुद रैना का किरदार निभाया है. भारत से पहले भी कटरीना की कई फिल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. आइये देखते हैं पूरी लिस्ट.
विजय कृष्णा आचार्य के डायरेक्शन में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इसमें आमिर खान, कटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज स्टार्स ने काम किया था. इसके बावजूद फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब साबित हुई.