2 Nov 2019

बेहद खास है शाहरुख खान का बहन संग रिश्ता, जानें कैसा है पूरा परिवार



बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की तरह उनका पूरा परिवार हमेशा ही लाइम लाइट में बना रहता है. पत्नी गौरी खान से लेकर बेटे आर्यन, अबराम और बेटी सुहाना खान तक की हर बात पर लोगों की और मीडिया की नजरें जमी रहती हैं.



लेकिन शाहरुख की बड़ी बहन शहनाज लालारुख खान हमेशा कैमरे के सामने आने से बचती हैं. हालांकि एयरपोर्ट पर या पार्टियों में शाहरुख खान के साथ उनकी बहन शहनाज की झलक देखने को मिल ही जाती है.



एक इंटरव्यू में शाहरुख खान ने बहन के बारे में बात करते हुए बताया था कि शहनाज बेहद शांत स्वभाव की हैं. वो जैसी भी हैं शाहरुख को बेहद पसंद हैं. शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान उनकी बड़ी बहन शहनाज ने बहुत प्यार करते हैं.



शहनाज लालारुख खान, किंग खान के साथ ही उनके मुंबई वाले घर मन्नत में र‍हती हैं. शहनाज शादीशुदा नहीं हैं. वे मीड‍िया से हमेशा दूरी बनाकर रखती हैं.



र‍िपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज अपने माता-पिता के दुनिया छोड़ जाने के बाद सालों तक ड‍िप्रेशन में रहीं. कहा जाता है कि जब शहनाज को प‍िता की मौत की खबर मिलीं तब वो खुद को संभाल नहीं सकी थीं.



शाहरुख खान लतीफ फातिमा खान और ताज मोहम्मद खान के बेटे हैं.



शाहरुख खान की मां लतीफ फातिमा खान होम मेकर थीं और उनके पिता ताज मोहम्मद खान वकील थे.


शाहरुख के पिता ताज मोहम्मद खान को बॉलीवुड एक्ट्रेस मधुबाला बहुत पसंद थीं और वे उनकी वजह से एक्टर बनना चाहते थे. हालांकि उनका ये सपना पूरा नहीं हुआ क्योंकि वे फिल्म के सेट पर एक्टिंग कर ही नहीं पाए थे.



शाहरुख के माता-पिता को कोई भी उन्हें फेम मिलने के बाद कभी नहीं देख पाया क्योंकि उनकी मौत शाहरुख के टीनएज में ही हो गई थी.


Source - Aaj Tak 

Followers