25 Oct 2019

वो एक्ट्रेस जो रीमा लांबा से बन गईं बॉलीवुड की 'मल्लिका', ऐसा रहा सफर



बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत वो एक्ट्रेस हैं जो अपने बोल्ड सीन को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. इन दिनों वो भले ही वो कम फिल्में कर रहे हैं लेकिन एक दौर वो भी था जब लोग फिल्म नहीं बल्कि उन्हें देखने के लिए थियेटर जाते है. आज मल्लिका अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए इस मौके पर उनकी बॉलीवुड की 'मल्लिका' बनने की कहानी को जानते हैं.



मल्लिका शेरावत का जन्म हरियाणा के हिसार जिले में 24 अक्टूबर, 1976 को हुआ था. उनका असली नाम रीमा लांबा है जिसे उन्होंने करियर शुरू करते ही बदल दिया था .


बॉलीवुड में कदम रखने से पहले ही मल्लिका शादी कर चुकी थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली. वह डेब्यू करने से पहले अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ विज्ञापनों में काम कर चुकी थी.


उन्होंने अपनी पहली फिल्म के पहले निर्मल पांडे के म्यूजिक वीडियो मार डाला और सुरजीत बिंद्राकिया के वीडियो लक तुनो में काम किया था.


मल्लिका को पहला काम फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए के लिए मिला था. उस समय तक उनका नाम रीमा लांबा था. इस फिल्म के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर मल्लिका शेरावत रख लिया. शेरावत मल्लिका की मां का सरनेम था जिसे उन्होंने अपना टाइटल बना लिया.


इसके बाद मल्लिका साल 2003 में फिल्म ख्वाहिश में नजर आईं. इसमें उन्होंने कई किसिंग सीन दिए थे जिससे वह चर्चा में आ गई थीं लेकिन पहचान उन्हें भट्ट कैंप की फिल्म मर्डर से मिली थी.


इस फिल्म में उन्होंने इमरान हाशमी के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई और मल्लिका रातोरात स्टार बन गईं.


साल 2015 में मल्लिका फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई थीं. फिल्म में उन्होंने ओम पुरी के साथ कई इंटीमेट सीन दिए थे जिसे लेकर विवाद भी हुआ था.

Source - Aaj Tak 

Followers