2 Nov 2019

पिता के बाद मां को खोने का दर्द, शाहरुख ने बताया कैसी थी अस्पताल में गुजरी वो रात



बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भले ही इन दिनों सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया व अपने बिहाइन्ड द कैमरा वर्क के जरिए लगातार अपनी मौजूदगी फैन्स के बीच बनाए हुए हैं. इसी क्रम में वह हाल ही में डेविड लेटरमैन के शो My Next Guest Needs No Introduction में नजर आए. इस शो में नजर आने वाले वह पहले बॉलीवुड एक्टर हैं. 1 घंटे 1 मिनट के इस शो में शाहरुख ने अपनी जिंदगी के तमाम राज शेयर किए.

माता-पिता के निधन पर शाहरुख का क्या है कहना?

शाहरुख खान ने अपने माता-पिता के निधन और उस दौर के बारे में बताया जब वह अपनी मां को इस दुनिया में रोके रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने अपनी मां की जान बचाने के लिए एक बहुत अजीब तरीका भी अपनाया था. शाहरुख उस वक्त सिर्फ 15 साल के थे. शाहरुख खान ने इसी शो पर अपने पिता के फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की कोशिश का किस्सा भी सुनाया.

शाहरुख ने अपने पिता के निधन के बारे में बताया कि एक दिन जब वह घर लौटे तो उनके पिता ने बताया कि उन्हें कैंसर हो गया है. क्योंकि उस वक्त वे इस बीमारी की गंभीरता को नहीं जानते थे तो सभी ने सोचा कि ये ठीक हो जाएगा. हालांकि महज 3 महीने के बाद ही वह गुजर गए. इसके कुछ महीने बाद जब परिवार इससे उबरने की कोशिश कर रहा था तभी उनकी मां का भी इसी बीमारी से निधन हो गया.

मां को बचाने के लिए शाहरुख ने किया था ये अजीबोगरीब काम-

शाहरुख ने बताया, "मौत के बारे में मेरी एक बहुत अजीब थ्योरी है. क्योंकि मैंने बहुत कम उम्र में अपने परिवार में कई बार ये चीज देखी है इसलिए मैं जानता हूं कि... जब आपको मौत आती है उस वक्त अगर आप जिंदगी से संतुष्ट हों तभी आप इस दुनिया से जाते हो. यदि आप असंतुष्ट हो और आपका कोई काम इस दुनिया में छूटा हुआ है और आपको लगता है कि नहीं अभी मुझे यहां रहना है तो आप नहीं जा पाते."

शाहरुख ने कहा कि मौत बहुत खूबसूरत और संतुष्टि देने वाली होती है. उन्होंने कहा, "जब मेरी मां आईसीयू में थीं. तब मुझे लगा कि अगर मैं उन्हें बहुत परेशान करूं तो वह बहुत ज्यादा असंतुष्ट महसूस करेंगी. तो मैं बिस्तर पर उनके आगे बैठ गया और मैंने ऐसी चीजें कहना शुरू कर दिया, "मैं अपनी बड़ी बहन के साथ बहुत बुरा बर्ताव करने वाला हूं. मैं उसे शादी नहीं करने दूंगा. मैं कभी काम नहीं करूंगा. मैं शराब पीना शुरू कर दूंगा."

शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपनी मां से वो सारी बुरी बातें कहनी शुरू कर दीं, जिससे वह किसी तरह इस दुनिया से जाने से रुक जाएं और उन्हें लगे कि अभी इस दुनिया में बहुत काम रह गया है. शाहरुख की ये बात सुनकर डेविड अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार ऐसा कुछ सुना है.

Source - Aaj Tak 

Followers