4 Nov 2019

कैसे आयुष्मान प्रोस्थेटिक के जरिए बने बाला, सामने आया मजेदार वीडियो


आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के नए सुपरस्टार हैं. पिछले साल अपने करियर की दो बेहतरीन फिल्में अंधाधुन और बधाई हो देने के बाद इस साल भी वे एक के बाद एक कमाल कर रहे हैं. आयुष्मान की फिल्में आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल पहले ही हिट हो चुकी हैं और अब वे एक और फिल्म, बाला के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.

इस फिल्म में आयुष्मान, एक ऐसे लड़के की भूमिका निभा रहे हैं, जो उम्र से पहले ही गंजेपन का शिकार हो जाता है. इस रोल को निभाने के लिए आयुष्मान खुराना ने बहुत मेहनत की है. इस रोल में फिट बैठने के लिए उन्होंने वजन घटाया था. इसके अलावा अपने लुक में परफेक्ट दिखने के लिए आयुष्मान ने प्रोस्थेटिक्स की मदद भी ली.

आयुष्मान खुराना कैसे अपने बाला के लुक में तब्दील होते थे, इसका वीडियो अब सामने आ चुका है. वीडियो में आप आयुष्मान के तीन लुक्स को देखेंगे. ये वीडियो काफी दिलचस्प और मस्तीभरा है. देखें वीडियो यहां -

बता दें कि फिल्म बाला में आयुष्मान खुराना संग भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने काम किया है. इस फिल्म को डायरेक्टर अमर कौशिक ने निर्देशित किया और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म बाला 7 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Source - AajTak 

Followers