4 Nov 2019

एक फ्रेम में नजर आई शाहरुख खान की फैमिली, पत्नी गौरी ने शेयर की फोटो




2 नवंबर को शाहरुख खान ने अपना 54 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बर्थडे पर शाहरुख ने मन्नत की बालकनी में आकर फैंस को हाथ हिलाकर धन्यवाद भी दिया. शाहरुख के बर्थडे के एक दिन बाद गौरी खान ने फैंस को स्पेशल सरप्राइज दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैमिली फोटो शेयर की है. शाहरुख, आर्यन, सुहाना, अबराम और गौरी सभी एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं. ये फैमिली फोटो शाहरुख खान के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

फोटो शेयर करते हुए गौरी ने लिखा- Squeezing memories into one frame... फोटो में सभी काफी स्मार्ट लग रहे हैं. उनकी ये फैमिली फोटो रिलेशनशिप गोल्स दे रही है. बता दें कि शाहरुख खान प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी पूरा ध्यान देते हैं. वो अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हैं. उनके साथ वेकेशन पर जाते हैं.

कब हुई थी गौरी संग शाहरुख की शादी?

बता दें कि शाहरुख और गौरी ने 25 अक्टूबर को अपनी 28वीं मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. तब शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर गौरी संग फोटो शेयर करते हुए स्पेशल मैसेज लिखा था.



वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ अहम रोल में थे. फिल्म को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. जीरो के बाद उन्होंने किसी भी फिल्म में अब तक काम नहीं किया है.

Source - Aaj Tak

Followers