8 Sept 2019

एकता कपूर को मिल गई नई कोमोलिका, हिना खान शो से बाहर


टीवी शो कसौटी जिंदगी में बीते दिनों कोमोलिका के रोल में हिना खान को बहुत पसंद किया गया था. लेकिन अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी होने की वजह से हिना खान ने शो को बीच में ही छोड़ दिया. हिना खान के शो को बीच में छोड़ने से फैंस काफी निराश हुए. एक बार फिर कसौटी में कोमोलिका की वापसी होने जा रही है. लेकिन इस बार कोमोलिका के रोल में हिना खान नहीं कोई और नजर आने वाली हैं.
दरअसल, उम्मीद की जा रही थी कि हिना खान जैसे ही फिल्म प्रोजेक्ट से फ्री हो जाएंगी तो उनकी वापसी शो में होगी. लेकिन हिना खान का इरादा टीवी की दुनिया में वापसी का नहीं लग रहा है. ऐसे में कोमोलिका का रोल निभाने के लिए दूसरी एक्ट्रेस की तलाश बीते दिनों की गई.



बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में कोमोलिका और मिस्टर बजाज एक साथ काम करेंगे. कोमोलिका के रोल के लिए कई एक्ट्रेस के नाम का सजेशन एकता कपूर को दिया गया था, इनमें राग‍िनी खन्ना, मधुरिमा तुली, रिद्धी डोगरा का नाम शामिल था. लेकिन एकता कपूर ने सिर्फ सनाया ईरानी के नाम पर मुहर लगाई. लेकिना सनाया ने इस तरह का रोल करने से इंकार कर दिया. अब खबरें आ रही हैं कि जैसमिन भसीन के नाम पर आख‍िरी मुहर लग गई है. जैसमीन खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुकी हैं



जैसमीन भसीन को लेकर कसौटी जिंदगी शो के मेकर्स क्या तय करते हैं ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा. लेकिन इस बार ये तय माना जा रहा है कि हिना खान कमोलिका के रोल में नजर नहीं आएंगी.

Source - Aaj Tak 




Followers