इन दिनों कुणाल खेमू और सोहा अली खान लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं. दोनों लगातार इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. मौसम भी मेहरबान है और इसी में इनाया भी शानदार नजारों के बीच मग्न नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही इनाया अपने कजिन तैमूर अली खान के साथ खेलती नजर आई थीं. इनाया की कुछ और क्यूट तस्वीरें सामने आई हैं.

सोहा द्वारा शेयर की गई तस्वीर में इनाया एक सर्कुलर स्विंग में लेटी हुई हैं और रिलैक्स कर रही हैं. इनाया ने तस्वीर के साथ कैप्शन देते हुए लिखा- ''संडे वाइब्स.''

सोहा के अलावा कुणाल खेमू ने भी क्यूट लिटिल गर्ल का वीडियो शेयर किया है जिसमें वे मां संग लोकल म्यूजिक एन्जॉय करती नजर आ रही हैं.

वायरल हो रही इन तस्वीरों और वीडियोज में खास बात ये भी है कि नन्हें नवाब तैमूर अली खान भी नजर आ रहे हैं. दोनों क्यूट स्टार किड की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. इसके अलावा सोहा खुद की भी तस्वीरें शेयर कर रही हैं.

इससे पहले इनाया और तैमूर की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं जिसमें दोनों की क्यूट बॉन्डिंग नजर आई थी. इस दौरान तैमूर, इनाया का हाथ पकड़ कर चलते नजर आ रहे हैं.

दोनों परिवार लंदन में लंबी छुट्टी पर गए हुए हैं. इससे पहले परिवार इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्डकप का भी लुफ्त उठाते नजर आया था.

जहां एक तरफ सोहा इन दिनों प्रोफेशन से दूर इनाया की देखभाल में बिजी हैं वहीं दूसरी तरफ कुणाल खेमू, कलंक फिल्म में काम करते नजर आए थे.
Source - Aaj Tak