
हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती की अदाकारी और डांस दोनों के ही फैंस दीवाने रहे हैं. लेकिन अब इंडस्ट्री में उनके बेटे कदम रख रहे हैं. हालांकि मिथुन के बड़े बेटे महाअक्षय ने बॉलीवुड में करियर शुरू किया था लेकिन उन्हें खास सफलता नहीं मिली. अब मिथुन के छोटे बेटे नमाशी चक्रवर्ती फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं.
रविवार शाम नमाशी चक्रवर्ती को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उनके साथ नजर आईं आमरीन कुरैशी. अमरीन और नमाशी दोनों जल्द साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक आमरीन और नमाशी चक्रवर्ती दोनों ही अपनी फिल्म का शूट खत्म करके मुंबई लौटे हैं.
नमाशी की डेब्यू फिल्म का नाम है बैड बॉय. बीत दिनों ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अमरीन और नमाशी के डेब्यू की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.
नमाशी मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले नमाशी ने कई फंकी पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. नमाशी ने डांस ट्रेनिंग भी ली है क्योंकि वो अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती की तरह ही बेहतरीन डांसर बनना चाहते हैं.
वैसे नमाशी के साथ नजर आने वाली आमरीन भले ही इंडस्ट्री के लिए नया चेहरा हो लेकिन उनका स्ट्रांग फिल्मी बैकग्राउंड है. वो प्रोड्यूसर साजिश कुरैशी की बेटी हैं.
साजिश कुरैशी ही फिल्म बैड बॉय को प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्म बैड बॉय को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं.
बैड बॉय फिल्म में नमाशी चक्रवर्ती के साथ कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर भी नजर आने वाले हैं. मिथुन के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके जॉनी अब उनके बेटे नमाशी के साथ काम कर रहे हैं. नमाशी चक्रवर्ती के बारे में उनका कहना है कि वो बहुत टैलेंटेड एक्टर हैं. उनके एक्टिंग कोर्स किए हैं. अपने पिता से भी नमाशी ने बहुत कुछ सीखा है.
Source - Aaj Tak