
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने इन दिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. माहिरा खान अपने इंस्टाग्राम से ढेरों फोटो और वीडियो पोस्ट कर रही हैं. माहिरा खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actress Mahira Khan) अपनी आने वाली फिल्म 'सुपरस्टार' के 'नूरी' सॉन्ग पर इस धांसू अंदाज में डांस कर रही हैं कि वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. इस वीडियो में माहिरा खान एकदम माहिर अंदाज में डांस स्टेप्स कर रही हैं और उनका डांस बहुत ही कमाल का है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actress Mahira khan) की फिल्म 'सुपरस्टार' रोमांटिक ड्रामा है. 'सुपरस्टार' में माहिरा खान के साथ बिलाल अशरफ भी नजर आएंगे. फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. 35 वर्षीय माहिरा शाहरुख खान की 'रईस (2017)' में नजर आई थीं और इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. माहिरा की गिनती सबसे पॉपुलर और हाइएस्ट पेड पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस में होती है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान (Pakistani Actress Mahira khan) का जन्म 21 दिसंबर, 1984 को कराची में हुआ था. उनके पिता हफीज खान दिल्ली में जन्मे थे, जो पार्टीशन के बाद पाकिस्तान चले गए थे. कराची के फाउंडेशन पब्लिक स्कूल में माहिरा ने पढ़ाई थी, फिर 17 साल की उम्र में हायर एजुकेशन के लिए कैलिफोर्निया चली गईं. उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन एक साल बाद ही एक्ट्रेस बनने के लिए पढ़ाई छोड़ दी. बताया जाता है कि यूसएस में पढ़ाई के दौरान उन्होंने बतौर वेट्रेस एक रेस्त्रां में पार्ट टाइम जॉब की थी.
Source - NDTV