3 Sept 2020

विश्वास नहीं करेंगे आप इन बॉलीवुड रिश्तों पर जाने यहाँ


बॉलीवुड से कुछ परिवारों का नाता हमेशा से चला आ रहा है. कई ऐसे भी परिवार हैं जो एक दूसरे से किसी न किसी रूप से संबंधित हैं. ख़ैर, कुछ बड़े परिवारों या भाई-बहनों के बारे में तो आप सबको पता ही होगा. मगर हम यहां कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में बात कर रहे हैं जो एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और शायद आपको पता भी न हो. 

1. दिलीप कुमार और अयूब ख़ान 

दिलीप कुमार के भाई, नासिर ख़ान, अभिनेता अयूब ख़ान के पिता थे. 

2. करीना कपूर ख़ान और श्वेता नंदा 


करीना की चाची, श्वेता बच्चन नंदा की सास है. 

3. आलिया भट्ट और इमरान हाशमी



आलिया के पिता, महेश भट्ट, अभिनेता इमरान हाशमी की मां के चचेरे भाई हैं. जो उन दोनों को भाई-बहन बनाते हैं. 

4. रणवीर सिंह और सोनम कपूर 


सोनम की नानी और रणवीर के दादा, भाई बहन थे. यानि, ये दोनों स्टार्स भी भाई-बहन हैं. 

5. अदिति राव हैदरी और किरण राव 


अदिति और किरण दोनों तेलंगाना के वानापर्थी परिवार की राजकुमारी हैं. वानापर्थी के राजा, जेपी राव, अदिति के नाना लगते थे और किरण के दादा थे. 

6. शबाना आज़मी, तब्बू और फ़राह नाज़ 



शबाना आज़मी के भाई, जमाल हाशमी तब्बू और फ़राह नाज़ के पिता हैं. 

7. फ़रहान-ज़ोया अख़्तर और साजिद-फ़राह ख़ान 


साजिद-फ़राह ख़ान की मां, मेनका और फ़रहान-ज़ोया अख़्तर की मां, डेज़ी बहने हैं. इसलिए ये चारों भी भाई-बहन हैं. 

8. काजोल, रानी मुखर्जी और अयान

 

इन तीनों सितारों के पिता चचेरे भाई थे. जिसकी वजह से ये भी भाई-बहन है. 

9. श्रद्धा कपूर और लता मंगेशकर 


श्रद्धा दिग्गज गायकों, लता मंगेशकर और आशा भोसले की पोती हैं. श्रद्धा के दादा दोनों गीतकारों के चचेरे भाई थे. 

10. तनुश्री दत्ता और वत्सल सेठ


वत्सल सेठ ने हाल ही में इशिता दत्ता से शादी की है. इशिता, तनुश्री की छोटी बहन है. इससे वत्सल, तनुश्री के जीजा बन जाते हैं. 

11. आमिर ख़ान और अली जफ़र


पाकिस्तानी अभिनेता और गायक, अली जफ़र की शादी आमिर ख़ान की दूर की चचेरी बहन, आयशा फ़ाज़ली से हुई है. इसलिए अली, आमिर ख़ान के बहनोई हैं. 

12. शरमन जोशी और प्रेम चोपड़ा

 

शरमन जोशी ने प्रेम चोपड़ा की बेटी, प्रेरणा चोपड़ा से शादी की है.

Source - ScoopWoop 

Followers