3 Jul 2020

बंटवारे के बाद भारत आए थे सरोज खान के पेरेंट्स, एक हादसे ने बदली जिंदगी



कोरियोग्राफर सरोज का निधन हो गया है. उनकी उम्र 71 साल थी. उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ. सरोज खान इंडस्ट्री का बड़ा नाम थीं. उन्होंने इंडस्ट्री में काफी लंबे समय तक काम किया. सरोज की कोरियोग्राफी फैंस को बहुत पसंद थी. सरोज खान के पेरेंट्स पाकिस्तान में रहते थे. बंटवारे के बाद वो इंडिया आए थे. सरोज खान ने खुद इसके बारे में बताया था

पाकिस्तान में रहते थे पेरेंट्स

टेड टॉक्स में सरोज खान ने बताया था, 'मेरे पेरेंट्स पाकिस्तान में रहते थे. वो लोग काफी अमीर थे. लेकिन किस्मत को कोई नहीं बदल सकता. 1947 में हुए पार्टिशन में मेरे मां-पिता भारत आए. उस वक्त उनके पास केवल कपड़े, गोल्ड और पैसा था. लेकिन उनके बैग बदल गए. कोई उनके बैग ले गया था और अपना बैग छोड़ गया, जिसमें सिर्फ कुछ गंदे कपड़े थे. अब उनके पेरेंट्स के पास कुछ नहीं था.'

'फिर मेरे पेरेंट्स मुंबई आए. उस वक्त तक मैं पैदा नहीं हुई थी. मेरा जन्म 1948 में मुंबई में हुआ था. लेकिन जब मैं पैदा हुई थी तो मेरे पेरेंट्स के पास पैसा नहीं था. वो लोग बहुत गरीब थे.'

मालूम हो कि सरोज खान को 20 जून को गुरु नानक हॉस्पिटल में सांस की तकलीफ के चलते भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने से पहले उनका कोविड 19 टेस्ट कराया गया था. उनका कोरोना टेस्ट रिजल्ट निगेटिव था. उनका स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर हो रहा था. उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज करने की खबरें भी थीं. लेकिन अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई. उनका कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया.

Source - Aaj Tak 

Followers