3 Jul 2020

सरोज खान ने कोरियोग्राफी में बनाया था रिकॉर्ड, 3 बार जीता नेशनल अवॉर्ड



मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्ड‍ियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. 71 वर्ष की सरोज खान ने दुनिया को तो अलव‍िदा कह दिया लेक‍िन उन्होंने अपने पीछे कई मशहूर गाने विरासत के तौर पर छोड़ दिए, जिनमें उनके डांस की प्रतिभा देखते ही बनती है. सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किए गए कई मशहूर गानों को माधुरी दीक्ष‍ित, श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेसेज का चेहरा मिला और उनकी जोड़ी ने बॉलीवुड में धूम मचाई.
कोरियोग्राफी में सरोज खान ने सबसे अध‍िक 8 अवॉर्ड्स जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. उन्होंने अपना सबसे पहला अवॉर्ड 1989 में तेजाब के 'एक दो तीन' गाने के लिए जीता था. इसमें माधुरी दीक्ष‍ित ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी. इसके बाद उन्होंने 1990 और 1991 में लगातार दो और बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड अपने नाम किए.

इन गानों के लिए भी सरोज खान को मिला अवॉर्ड

तेजाब फिल्म का गाना 'एक दो तीन' 1989 में सुपरहिट साबित हुआ था. माधुरी दीक्ष‍ित पर फिल्माए इस गाने ने तहलका मचा दिया था. आज भी इस गाने पर लोग अपने पांव थ‍िरकने से रोक नहीं पाते हैं. इस गाने के लिए सरोज खान को फ‍िल्मफेयर बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड मिला था. 1990 में आई फ‍िल्म चालबाज में श्रीदेवी और सनी देओल पर फिल्माए गए गाने 'किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की' भी हिट डांस नंबर्स में से एक है. इसके लिए 1990 में सरोज खान ने दूसरी बार अवॉर्ड जीता था. फिल्म सैलाब के गाने 'हमको आजकल है इंतजार' में माधुरी दीक्ष‍ित का परफॉर्मेंस याद है ना. इस डांस नंबर के पीछे भी सरोज खान का हाथ था. इसके लिए उन्हें 1991 में तीसरी बार लगातार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.

अन‍िल कपूर और श्रीदेवी के गाने 'धक धक करने लगा' के लिए 1993 में, खलनायक फिल्म में 'चोली के पीछे क्या है' 1994 में, हम दिल दे चुके सनम फिल्म में 'नींबूड़ा' के लिए साल 2000 में सरोज ने कई फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीते. 2003 में डोला रे और 2008 में गुरू फिल्म के बरसो रे मेघा मेघा गाने के लिए सरोज दोबारा स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंची थीं.

Source - Aaj Tak 

Followers