फेस्टीव सीजन पर बॉलीवुड की नजर तो हमेशा ही बनी रहती है. कई बार फेस्टीवल पर फिल्म रिलीज को लेकर दो निमार्ताओं के बीच लड़ाई झगड़े भी देखे गए हैं. अब ऐसा इसलिए होता है क्योंकि त्योहार के दिन ज्यादातर छुट्टी होती है, ऐसे में फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. लेकिन हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए ये जरूरी नहीं. इस बार फेस्टिव सीजन पर फिल्म अंग्रेजी मीडियम रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस को काफी उम्मीद है. लेकिन क्या फिल्म सही मायनों मे फेस्टिव सीजन का फायदा उठा पाएगी?
अब ये सवाल इसलिए उठता है क्योंकि होली का त्योहार बॉलीवुड के लिए ज्यादा शुभ नहीं रहा है. बॉक्स ऑफिस पर कई सारी फ्लॉप फिल्में देखी गई हैं. ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं जो होली के मौके पर रिलीज हुई लेकिन बुरी तरह पिट गईं-
रॉकी हैंडसम
जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म रॉकी हैंडसम साल 2016 में होली के मौके पर रिलीज हुई थी. रॉकी हैंडसम कोरियन फिल्म The Man From Nowhere की रीमेक थी. फिल्म का ट्रेलर देख बज तो जबरदस्त बना था. फिल्म में श्रुति हसन को भी कास्ट किया गया था. फिल्म के एक्शन सीन्स भी दमदार कहे गए थे. लेकिन इस सब के बावजूद भी रॉकी हैंडसम बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी. फिल्म ने मात्र 22 करोड़ का बिजनस किया था.
बेवकूफियां
नुपर अस्थाना निर्देशित बेवकूफियां 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सोनम कपूर और आयुष्मान खुराना लीड रोल में थे. इस फिल्म की खासियत ये रही कि रिलीज से पहले इसके सारे गाने हिट हो गए थे. इसके चलते सभी को लगने लगा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है. लेकिन किसे पता था, बेवकूफियां फेस्टिव सीजन का फायदा उठाई ही नहीं पाएगी. फिल्म आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म मानी जाती है.
हिम्मतवाला
डायरेक्टर साजिद खान ने जब तक कॉमेडी फिल्में डायरेक्ट की थीं उनका करियर पटरी पर चल रहा था. लेकिन फिर उन्होंने बना डाली फिल्म हिम्मतवाला. फिल्म श्रीदेवी और जितेन्द्र की सुपरहिट फिल्म हिम्मतवाला का ही रीमेक थी. साजिद खान ने इस फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया था. फिल्म में अजय देवगन जैसे बड़े स्टार को भी कास्ट कर लिया गया था. लेकिन इतनी मेहनत के बावजूद हिम्मतवाला उस साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी.
कार्तिक कॉलिंग कार्तिक
विजय लालवानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म कार्तिक कॉलिंग कार्तिक 2010 में रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका पोदुकोण और फरहान अख्तर जैसे कमाल के कलाकार थे. फिल्म की कहानी काफी रिलेटेबल थी. लेकिन इस सब के बावजूद भी ये फिल्म होली त्योहार का फायदा उठाती नहीं दिखाई दी. फिल्म में दीपिका की एक्टिंग की तो तारीफ हुई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म पिट गई.
तीन पत्ती
लीना यादव की फिल्म तीन पत्ती एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट था. फिल्म को पूरे 45 करोड़ के बजट पर बनाया गया था. फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भी कास्ट किया गया था. फिल्म में हर वो सामग्री थी जो इसे एक सुपरहिट फिल्म बना सकती थी. लेकिन ना अमिताभ बच्चन का जादू चला और ना ही लोगों को लीना यादव का डायरेक्शन समझ आया. दर्शकों को फिल्म की कहानी काफी कॉम्प्लिकेटेड लगी थी.
Source - Aaj Tak