27 Feb 2020

स्टार्स की पत्नियां जिन्होंने लाइमलाइट से बनाई दूरी, क्या आपने देखा है?


बॉलीवुड स्टार्स के साथ उनकी पत्नियां भी अपने स्टाइल को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. जबकि कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्हें भरपूर नेम-फेम मिलता है, लेकिन उनकी पत्नियां कभी सुर्खियों में नहीं आतीं. आज कुछ ऐसे ही पावर कपल्स की बात करेंगे जो रियल लाइफ में साथ रहते हैं, लेकिन कैमरे के सामने कम ही साथ नजर आते हैं.





बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने करियर में कई फिल्में की हैं. इमरान हाशमी और परवीन शाहनी ने लंबे समय तक डेट करने के बाद 2006 में शादी कर ली थी. इमरान हाशमी ने तो यहां तक कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें समझती है और उनके पेशे का निजी जीवन में कोई प्रभाव नहीं पड़ता. परवीन लाइमलाइट में कम ही रहती हैं.


विवेक ओबेरॉय ने साल 2010 में प्रियंका अल्वा से अरेंज मैरिज की थी. प्रियंका कर्नाकट के मंत्री रह चुके जीवाराज अल्वा की बेटी हैं. प्रियंका ने अप्रैल 2015 में एक बेटी को जन्म दिया था. प्रियंका मीडिया से हमेशा दूर ही रहती हैं.


बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की अपनी क्लासमेट सुतापा सिदकर से शादी की है. सुतापा बॉलीवुड में स्क्रिप्ट राइटर हैं. सुतापा को कभी सुर्खियों में नहीं देखा गया.


जॉन अब्राहम कई लड़कियों के क्रश थे, लेकिन उन्होंने प्रिया रुंचल से शादी करने का फैसला किया था. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के द्वारा हुई थी. 2014 में जॉन ने प्रिया से शादी की थी. शादी के बावजूद प्रिया ने खुद को लाइमलाइट से दूर ही रखा हुआ है.


नील नितिन मुकेश ने औरंगाबाद निवासी रुक्मिणी सहाय से शादी की है. दोनों की मुलाकात परिवार के द्वारा हुई थी और कुछ महीने तक डेट करने के बाद 2016 में दोनों इंगेज हो गए. 20 सितंबर 2018 को दोनों की शादी हुई, लेकिन रुक्मिणी हमेशा सुर्खियों से दूरी बनाकर रखती हैं.


कई बार हमने शक्ति कपूर और श्रद्धा कपूर को एक साथ देखा है, लेकिन शक्ति कपूर की पत्नी और श्रद्धा की मां शिवांगी कोल्हापुरी हमेशा मीडिया से दूर ही रहती है. शक्ति कपूर से शादी होने के बाद भी उन्होंने लाइमलाइट से दूरी बनाने का फैसला लिया है.

Source - Aaj Tak 

Followers