नेटफ्लिक्स, एमेजॉन, हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स के सामने आने के बाद से ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्हें काफी मौके मिलने शुरु हुए हैं. हालांकि मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने एक स्तर आगे जाते हुए अपने एक ही शो में उन कलाकारों को चुना हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की राह देख रहे थे. ऑल्ट बालाजी एप के शो मेंटलहुड के लिए करिश्मा कपूर समेत कई जाने-पहचाने चेहरे नजर आएंगे. जानते हैं इन सितारों के बारे में..
90 के दौर में बॉलीवुड की टॉप अदाकारा रह चुकीं करिश्मा कपूर ने शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया था. लेकिन पिछले कुछ समय में वे वेबसीरीज जैसे कॉन्सेप्ट्स को लेकर गंभीर हुई हैं और मेंटलहुड के जरिए वे एक्टिंग में अपनी सेकेंड इनिंग्स को लेकर काफी उत्साहित हैं.
फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले डीनो सुपरमॉडल रह चुके हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि पिछले काफी समय से वे बॉलीवुड के किसी बड़े प्रोजेक्ट में नहीं दिखे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि डीनो अपने फैंस को इस शो के जरिए निराश नहीं करेंगे.
पूर्व वीजे और एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने सीरियल शरारत के साथ घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने टीवी सीरियल्स के साथ ही फिल्मों में भी काम किया है. मेंटलहुड से पहले वे कबीर खान की वेबसीरीज फॉरगोटन आर्मी में भी दिखी थीं.
पेज 3, रागिनी एमएमएस 2, द एंग्री गॉडेस जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस संध्या मृदुल टीवी सीरियल्स के साथ ही साथ फिल्मों में भी लगातार काम करती रही हैं. वे पिछले कुछ समय से वेबसीरीज पर फोकस कर रही हैं.
शिल्पा शुक्ला ने सबसे पहले फिल्म चक दे इंडिया से सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में वे भारतीय हॉकी टीम की सीनियर खिलाड़ी के तौर पर नजर आई थीं. इसके कुछ समय बाद उन्होंने फिल्म बीए पास में काम कर सबको चौंकाया था. शिल्पा इसके बाद से कुछ सहायक रोल्स ही करती रही हैं और माना जा रहा है कि एकता कपूर की इस वेबसीरीज के बाद उनके करियर को अच्छा खासा बूस्ट मिलेगा.
मॉनसून वेडिंग, डेथ इन दि गंज, शंघाई और ताशेर देश जैसी फिल्मों में अपनी पावरफुल एक्टिंग से लोगों को प्रभावित कर चुकीं तिलोत्मा शोम भी एकता कपूर के इस सीरियल में एक अहम भूमिका निभाती दिखेंगी.
एक्टर संजय सूरी ने साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी कभी से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें साल 2003 में फिल्म झंकार बीट्स से पहचान मिली. उन्होंने संवेदनशील विषय पर बनी फिल्म आई एम को एक्टिंग के साथ प्रोड्यूस भी किया. पिछले काफी समय से वे एक्टिंग से गायब भी रहे और उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस एंटीक्लॉक फिल्मस पर ध्यान दिया. हालांकि वेबसीरीज के आने के बाद उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर ध्यान देना शुरू किया है और एकता कपूर की वेबसीरीज से पहले वे फरहान अख्तर के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी वेबसीरीज इनसाइड एज 2 में काम कर चुके हैं.
Source - Aaj tak