बाबू मोशाय जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं. राजेश खन्ना का ये डायलॉग तो सभी के जेहन में ताजा है लेकिन इसकी सबसे बड़ी उदाहण बनी एक्ट्रेस जिया खान जिनका आज 32वां जन्मदिन हैं. एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अपने करियर में सब कुछ हासिल किया, सक्सेस मिली, फेम मिला और मिला जनता का ढेर सारा प्यार.
लेकिन फिर भी कुछ ऐसा था जो दुनिया से हमेशा छिपा रहा- वो था जिया खान का दर्द, वही दर्द जिसके चलते उन्होंने 3 जून 2013 को खुद को फांसी के हवाले कर दिया. मात्र 25 साल की उभरती बॉलीवुड सितारा इस दुनिया से जा चुकी थी.
अपनी छोटी सी जिंदगी में जिया खान ने कई मुकाम हासिल किए, अपने करियर में कई कीर्तिमान रचे जिसके बारे में कलाकार सपने देखा करते हैं. तो चलिए उस जिया खान के करियर पर डालते हैं नजर जिन्होंने अपना डेब्यू अमिताभ बच्चन के साथ किया.
जिया खान का जन्म 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क में हुआ था. वो पैदा तो जरूर हिंदुस्तान से सात समंदर पार हुई थीं लेकिन उनका रुझान हमेशा से ही बॉलीवुड की तरफ रहा. अब क्योंकि जिया खान की मां राबिया अमीन बॉलीवुड में एक जानी मानी अभिनेत्री थीं, इसलिए जिया का मन भी एक्टिंग की तरफ ही रहा. उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए फिल्म अभिनय और अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई भी की. यहीं से शुरू हो गया जिया खान का फिल्मी करियर
जिया खान को बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने का मौका साल 2007 में मिला था. उन्हें राम गोपाल वर्मा की 'निशब्द' में काम करने का मौका मिला था. लेकिन जिया के लिए ये आम फिल्म भी खास इसलिए हो गई क्योंकि उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अपोजिट कास्ट किया गया था. अमिताभ बच्चन के साथ अपनी डेब्यू फिल्म करने के चलते जिया खान के करियर को जबरदस्त शुरुआत मिली. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई और वो फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेट भी हुईं.
जिया खान कितनी टैलेंटिड थी, इस बात का अंदाजा इसी से लग जाता है कि अमिताभ बच्चन के साथ काम करने के बाद उन्हें बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ भी फिल्म करने का मौका मिला. जिया ने आमिर खान के साथ साल 2008 की ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी में काम किया था. उस फिल्म में अगर आमिर ने तारीफें बटोरी थीं तो जिया के काम को भी सभी ने सराहा था.
इसके बाद जिया खान ने कॉमेडी जॉनर में भी कदम रखा. उन्होंने डायरेक्टर साजिद खान की फिल्म हाउसफुल में अहम रोल निभाया. उस फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट किया गया. हाउसफुल फिल्म को क्रिटिक से कैसा भी रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया और जिया की एक्टिंग ने सभी का ध्यान भी खींचा. हाउसफुल कर जिया ने साबित कर दिया था कि वो हर जॉनर की फिल्म बखूबी तरीके से कर सकती थीं
एक्टिंग के अलावा जिया ट्रेन्ड सिंगर और डांसर भी थीं. दुनिया उनके उस टैलेंट को सराहा पाती उससे पहले वो ये दुनिया छोड़कर जा चुकी थीं. जिया खान ने 3 जून 2013 को आत्महत्या कर ली. लेकिन ये आत्महत्या थी या मर्डर, इस पर सस्पेंस हमेशा बना रहा क्योंकि जिया खान लिखकर गई थीं एक सुसाइड नोट.
सुसाइड नोट में जिया खान ने लिखा था ' मुझे नहीं पता मैं तुम्हें ये कैसे बताऊं, लेकिन शायद अब बता सकती हूं क्योंकि अब कुछ भी खोने को नहीं बचा है. मैंने पहले ही सब कुछ खो दिया है. तुम अगर ये पढ़ रहे हो तब तक मैं या तो इस दुनिया से जा चुकी हूं या जाने वाली हूं. मैं टूट गई हूं. तुम्हें शायद अहसास नहीं हुआ लेकिन तुमने मुझे काफी अफेक्ट किया है, उस कदर अफेक्ट कर दिया है कि मैं तुम से प्यार करने में खो गई. फिर भी तुमने मुझे रोज टॉर्चर किया'.
बता दें, जिया खान एक्टर सूरज पंचोली की गर्लफ्रेंड थीं. इसलिए जब ये सुसाइड लेटर सामने आया, शक की सुइयां सूरज की तरफ गई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में भी डाला. लेकिन बाद में सूरज को बेल मिल गई और अब ये मामला कोर्ट में लंबित चल रहा है. जिया की मां ने सूरज पर कई आरोप लगाए थे लेकिन सूरज ने हमेशा अपने आप को निर्दोष बताया.
अब जिया खान ने सुसाइड किया या उनका हुआ था मर्डर, ये तो आज भी सस्पेंस है लेकिन बॉलीवुड ने एक उभरता सितारा हमेशा के लिए जरूर खो दिया.
Source - Aaj tak