बॉलीवुड में करियर जमाना आसान नहीं है. इसमें एंट्री के लिए कई सेलेब्स ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी. बैकग्राउंड डांसर्स की लिस्ट में कई स्टार्स ऐसे हें जो आज इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं. इनमें शाहिद कपूर, रेमो डिसूजा, सरोज खान से लेकर दीया मिर्जा का नाम शामिल है.
शाहिद कपूर
कबीर सिंह फेम एक्टर शाहिद कपूर बॉलीवुड में आने से पहले बैकग्राउंड डांसर थे. हालांकि शाहिद फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. शाहिद ने ताल फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ कहीं आग लगे लग जाए गाने में और दिल तो पागल है फिल्म में करिश्मा कपूर के साथ मुझको हुई ना खबर गाने में डांस किया है.
सरोज खान
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान आज पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन किसी जमाने में उन्होंने इस पहचान को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है. उन्होंने हावड़ा ब्रिज फिल्म के पॉपुलर आईये मेहेरबां गाने में मधुबाला और अशोक कुमार संग बतौर बैकग्राउंड डांसर डांस किया है.
रेमो डिसूजा
रेमा डिसूजा इंडस्ट्री के सबसे माहिर कोरियोग्राफर्स में से एक हैं. उनकी डांसिग स्किल के फैंस काफी बड़ी तादाद में है. उन्होंने परदेस फिल्म में शाहरुख खान के साथ मेरी महबूबा गाने में डांस किया है.
डेजी शाह
एक्ट्रेस और कोरियोग्राफर डेजी शाह ने भी बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत की थी. उन्हें सलमान खान के साथ फिल्म तेरे नाम के लगन लागी गाने में देखा गया था. बाद में सलमान ने उन्हें ब्रेक दिया और वे एक्टिंग में भी आईं लेकिन वे एक्टिंग में जम नहीं पाई.
दीया मिर्जा
एक्ट्रेस दीया मिर्जा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने साउथ की फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर अपने करियर की शुरुआत की थी. वे साउथ मूवी के गाने में नजर आ चुकी हैं, बाद में जिसका हिंदी रीमेक जुंबालिका बनाया गया.
सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शोज से की. टेलीविजन शो पवित्र रिश्ता से पॉपुलर होने वाले सुशांत ने किसी समय बैकग्राउंड डांस में भी किस्मत आजमाई है. एक्टर बनने से पहले वे कोरियोग्राफर श्यामक डावर डांस कंपनी का हिस्सा थे और उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ धूम 2 के टाइटल ट्रैक में डांस किया है.
अरशद वारसी
एक्टर अरशद वारसी ने फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर करियर की शुरुआत की थी. कम ही लोगों को यह पता होगा कि अरशद दिग्गज एक्टर जीतेंद्र फिल्म आग से खेलेंगे में हेल्प मी गाने में बैकग्राउंड डांसर थे.
Source - Aaj Tak