सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर यानि एकेडमी अवॉर्ड्स का 9 फरवरी को ऐलान किया जाएगा. इस बार भारत की ओर से गली बॉय को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया था. लेकिन फैंस की उम्मीदों को तब झटका लगा जब गली बॉय ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई. हांलाकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ऑस्कर में इंडियन फिल्मों को मात मिली हो. भारत ने अब तक एक बार भी विदेशी भाषा कैटेगरी में ऑस्कर नहीं जीता है. जानते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में जो ऑस्कर तक पहुंचीं लेकिन अंत में बाहर हो गईं.
बीते सालों में ये फिल्में ऑस्कर की रेस से हुईं बाहर
साल 1957 से हर साल एक भारतीय मूवी को ऑस्कर के लिए भेजा जाता है. मदर इंडिया ऑस्कर में भेजे जाने वाली पहली फिल्म है. जिन मूवीज को ऑस्कर के लिए भेजा गया उनमें अपुर संसार, गाइड, सारांश, साहिब बीबी और गुलाम, परिंदा, उपहार, मधुमती, अंजलि, हे राम, देवदास, बैंडिट क्वीन, तारे ज़मीन पर, रंग दे बसंती, हरिचन्द्रा फैक्ट्री, बर्फी, कोर्ट, मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे, लगान, द गुड रोड, विसारानाई, न्यूटन, विलेज रॉकस्टार, गली बॉय जैसी फिल्में शामिल हैं.
इन सभी फिल्मों में से सिर्फ मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान को ऑस्कर की नॉमिनेशन लिस्ट में जगह मिल पाई थी. लेकिन तीनों में से कोई भी फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीत पाई. वैसे आमिर की लगान को ऑस्कर मिलने की काफी उम्मीदें थीं. मगर फिल्म आखिरी दौर में बाहर हो गई थी. हर साल जब भी इंडियन मूवी को ऑस्कर के लिए भेजा जाता है फैंस की उम्मीदें बढ़ जाती हैं. कमाल की बात ये है भारतीय एंगल को दर्शाती फिल्मों को ऑस्कर में सफलता मिली है, लेकिन भारतीय मूवीज को नहीं.
ऑस्कर जीतने के करीब थी मदर इंडिया, मगर...
ऑस्कर में भेजी गई पहली इंडियन फिल्म मदर इंडिया महज एक वोट की वजह से ऑस्कर जीतने से चूक गई थी. महबूब खान के निर्देशन में बनी मदर इंडिया एक ऐतिहासिक मूवी है. इसमें नरगिस, सुनील दत्त, राजेंद्र कुमार और राज कुमार लीड रोल में थे. नरगिस की उम्दा अदाकारी से सजी मदर इंडिया को ढेरों अवॉर्ड मिले थे. मूवी में नरगिस ने लाचार और गरीब मां का रोल निभाया था.
Source - Aaj Tak