कुछ दिनों पहले साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के घर पर आयकर विभाग ने छापा मारा था. बेंगलुरु के इनकम टैक्स अधिकारियों की एक टीम सुबह करीब 7.30 बजे उनके घर पहुंच गई थी. उनके घर इनकम टैक्स की ये रेड इन अफवाहों के बाद पड़ी कि रश्मिका दक्षिण की सबसे ज्यादा पैसा लेने वाली एक्ट्रेस हैं. हालांकि मंदाना ने इन अफवाहों को गलत बताया था लेकिन ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टार एक्टर के घर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा हो. जानिए ऐसे ही सितारों के बारे में.
साल 2011 में कटरीना कैफ के घर आयकर विभाग का छापा पड़ा था. उन पर भी आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप था. कटरीना से इस मामले में काफी पूछताछ भी हुई थी. हालांकि, इस पूरी प्रक्रिया के दौरान उनके मुंबई अपार्टमेंट को सील नहीं किया गया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय गलत जानकारी दी थी और वास्तविक इनकम के बारे में भी पूरी जानकारी नहीं दी थी. ऐसी भी रिपोर्ट्स थीं कि उन्होंने अपने विदेशी दौरों से कमाए पैसों को छिपाया था.
एकता कपूर की फिल्म शूटआउट एट वडाला की रिलीज से पहले आयकर अधिकारियों ने उनके घर पर छापा मारा था. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस काम के लिए 100 अधिकारी पहुंचे थे और एकता के घर के अलावा बालाजी टेलीफिल्म्स स्टूडियो पर भी छापा मारा गया था.
साल 2011 में ही प्रियंका चोपड़ा के घर आईटी डिपार्टमेंट ने रेड मारी थी. इस रेड के बाद उनके घर से कुछ बेनामी संपत्ति भी सामने आई थी. ये रेड इसलिए भी चर्चा में रही थी क्योंकि जब विभाग के अधिकारी छापा मारने प्रियंका के घर सुबह-सुबह पहुंचे थे तो दरवाजा शाहिद कपूर ने खोला था. उस वक्त शाहिद और प्रियंका एक-दूसरे को डेट कर रहे थे.
सोनू निगम के घर भी इनकम टैक्स अधिकारियों ने रेड मारी थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, सोनू के घर के बाहर खड़ी कई लग्जरी कारों की लाइन देखने के बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की थी.
सलमान खान की कई फिल्मों के प्रोड्यूसर रह चुके साजिद नाडियाडवाला के घर भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड पड़ चुकी हैं हालांकि उन्होंने इस बारे में कहा था कि ये कोई गंभीर मामला नहीं था बल्कि रुटीन इंस्पेक्शन था.
सुपरस्टार सलमान खान के फार्महाउस पर आयकर विभाग की रेड पड़ चुकी है. साल 2000 में सलमान के पनवेल वाले फॉर्म पर छापा पड़ा था. सलमान के अलावा इस मामले में उनके भाई अरबाज खान से भी काफी कड़ी पूछताछ की गई थी. उस दौरान सलमान पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप था.
साल 2000 में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के घर भी आयकर विभाग का छापा पड़ा था. इसके दौरान रानी के घर से 12 लाख रुपए सील किए गए थे. ये वो दौर था जब रानी को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस माना जाता था.
साजिद नाडियाडवाला के अलावा उसी साल यानि 2010 में स्वर्गीय फिल्ममेकर यश चोपड़ा के घर भी आयकर विभाग ने छापा मारा था. जहां साजिद ने इस बात की पुष्टि की थी कि आयकर विभाग के लोगों ने उनके रिकॉर्ड्स को चेक किया था. वहीं यश चोपड़ा ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया था.
Source - Aaj Tak