बॉलीवुड में ऐसा कोई विषय नहीं है जिसे फिल्मों में ना ढाला गया हो. बॉलीवुड के एक्टर्स और फिल्मकार दर्शकों को कुछ न कुछ परोसने में लगे रहते हैं. ऐसे में अगर कहानी किसी बड़े माफिया डॉन से जुड़ी हो तो जनता का उत्साहित होकर फिल्म में दिलचस्पी दिखाना पक्का है.
अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई लोगों की जिंदगी या फिर जिंदगी को छूती हुई कई फिल्में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आ चुकी हैं. अब जब माफिया डॉन करीम लाला के बॉलीवुड से जुड़े होने की बात सामने आई है तो सभी के मन में ये सवाल है कि क्या उनपर कभी कोई फिल्म बनी? एक समय था जब करीम लाला की जिंदगी पर फिल्म बनाने का फैसला लिया गया था. लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं.
करीम लाला तो नहीं लेकिन अंडरवर्ल्ड के और कई डॉन और गैंगस्टर रहे हैं, जिनपर बॉलीवुड में फिल्में बनी हैं. आइए आपको बताते हैं-
गैंगस्टर
शाइनी आहूजा, कंगना रनौत और इमरान हाशमी स्टारर इस फिल्म में लव ट्रायंगल देखने को मिला था. माना जाता है कि फिल्म की कहानी गैंगस्टर अबू सलीम और एक्ट्रेस मोनिका बेदी की जिंदगी पर आधारित थी. अबू सलीम इस फिल्म से खुश नहीं थे और इसलिए उनकी असल जिंदगी से ली गई सारी चीजों को हटा दिया गया था.
वास्तव
संजय दत्त की असल जिंदगी भी उतनी ही उलझी रही है जितनी पर्दे पर उनकी जिंदगी को दिखाया गया है. डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म वास्तव में संजय ने एक ऐसे लड़के की भूमिका निभाई थी जो मुंबई का माफिया बनता है. संजय दत्त का ये रोल डॉन छोटा राजन से प्रेरित था, जिसे उन्होंने बढ़िया तरीके से निभाया था.
वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई
बड़े पर्दे पर अभी तक जितने भी गैंगस्टर पर फिल्में बनी हैं उनमें से हाजी मस्तान सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. अब स्टाइल आइकॉन बन चुके मस्तान पहले गरीब हुआ करते थे. हाजी मस्तान को पैसों के लिए खून करना पसंद नहीं था और उन्होंने जितना पाया उतना ही वापस भी लौटाया था. अजय देवगन ने इस फिल्म में मस्तान के किरदार को बखूबी निभाया था.
कंपनी
अजय देवगन और विवेक ओबेरॉय की परफॉरमेंस के चर्चे हर तरफ हुए थे. इस फिल्म में दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन की कहानी को दिखाया गया था. इन दोनों के बीच हुई लड़ाई ने मुंबई को हिलाकर रख दिया था. इस फिल्म को जनता ने खूब पसंद किया था.
रईस
शाहरुख खान की ये फिल्म गुजरात के माफिया अब्दुल लतीफ की जिंदगी से प्रेरित थी. इस फिल्म में लतीफ का पावर में आना और पतन दिखाया गया था. कि माना जाता है कि लतीफ के रिश्ते दाऊद इब्राहिम से भी थे. उसे 1997 में एक पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था.
हसीना
दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना परकार के पावर में आने और मुंबई की सबसे बड़ी फीमेल डॉन में से एक बनने की कहानी को श्रद्धा कपूर पर्दे पर लाई थीं. श्रद्धा ने फिल्म हसीना में लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में दाऊद के किरदार में उनके भाई सिद्धांत कपूर थे.
डैडी
अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी, गैंगस्टर से पॉलिटिशियन बने अरुण गावली की जिंदगी पर आधारित थी. इस फिल्म में अरुण गावली की जिंदगी, एक गैंगस्टर के तौर पर उनके काम और उनके पोलिटिकल करियर से जुड़ी बातों को दिखाया गया था. अर्जुन रामपाल का काम सभी को पसंद आया था.
Source - Aaj Tak