3 Jan 2020

पर्दे पर फिर दिखेगा, उम्र 55 दिल बचपन वाला प्यार, पहले भी हिट रह चुका है फॉर्मूला


बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और हेमा मालिनी स्टारर फिल्म शिमला मिर्ची 3 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म की स्टारकास्ट में एक बार फिर से उम्र का अच्छा खासा फासला देखने को मिलेगा. रमेश सिप्पी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म से पहले भी कई बार पर्दे पर इस तरह के प्रयोग किए जा चुके हैं. जब फिल्ममेकर्स ने बेमेल जोड़ियों को पर्दे पर दिखाया है. चलिए जानते हैं कि शिमला मिर्ची से पहले ऐसा कब-कब हो चुका है.


चीनी कम
तब्बू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म चीनी कम में बेमेल प्रेम कहानी देखने को मिली थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन शेफ होते हैं और तब्बू को उनकी आधी उम्र का दिखाया जाता है. विवादों में रहने के बावजूद ये फिल्म अपने लाइट ह्यूमर के चलते काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थी. इसके अलावा तब्बू के पिता परेश रावल के साथ अमिताभ की बातचीत में फन एलिमेंट्स थे.


दिल तो बच्चा है जी

दे दे प्यार दे से पहले भी अजय देवगन इस कॉन्सेप्ट से जुड़ी एक फिल्म में काम कर चुके हैं. मधुर भंडारकर की फिल्म 'दिल तो बच्चा है जी' में अजय ने एक अधेड़ उम्र के बैंकर की भूमिका निभाई थी जिसे अपनी इंटर्न से प्यार हो जाता है. हालांकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था.


दे दे प्यार दे

इस फिल्म में अजय अपने से छोटी रकुल प्रीत से शादी करने का फैसला करते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब अजय की पूर्व पत्नी और बच्चे उसकी जिंदगी में वापस आ जाते हैं. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था.


दिल चाहता है

आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर 'दिल चाहता है' को यूं तो बॉलीवुड की शानदार फ्रेंडशिप फिल्म के तौर पर शुमार किया जाता है, लेकिन इसके अलावा अक्षय खन्ना और डिंपल कपाड़िया की केमिस्ट्री की भी काफी चर्चा हुई थी. इस फिल्म में डिंपल एक डिवोर्स महिला के किरदार में थीं और अक्षय से उम्र में काफी बड़ी थी हालांकि इसके बावजूद अक्षय उनके प्यार में पड़ जाते हैं. अक्षय और डिंपल की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी. 


निशब्द

रामगोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म निशब्द ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. अमिताभ बच्चन और जिया खान स्टारर इस फिल्म में जिया का बोल्ड अंदाज भी देखने को मिला था. उम्र के 6 दशक देख चुके अमिताभ से कम ही लोगों को उम्मीद थी कि वे इस रोल के लिए हामी भरेंगे. हालांकि ना केवल उन्होंने इस फिल्म में काम किया बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल भी जीता. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया था.


लम्हें

साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म लम्हें में अनिल कपूर अपने से उम्र में बड़ी श्रीदेवी की तरफ आकर्षित होते हैं. आमतौर पर फिल्मों में लवर्स में लड़कों की उम्र अधिक और लड़कियों की उम्र कम दिखाई जाती है लेकिन यश चोपड़ा ने इसके विपरीत परिस्थितियों में अपनी फिल्म के प्रीमाइस को सेट किया था और इसे 90 के दशक में प्रोग्रेसिव कदम के तौर पर देखा गया था.

Source - Aaj Tak 

Followers