3 Jan 2020

39 साल की उम्र में मां बनकर चौंकाया, रियल लाइफ में पायलट-रेसर भी हैं गुल


एक्ट्रेस गुल पनाग अपने जीवन में काफी कुछ हासिल कर चुकी हैं और उन्होंने शुरू से ही देशभर की महिलाओं को आगे बढ़ने का हौसला और प्रेरणा दी है. गुल सिर्फ एक एक्ट्रेस ही नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में और भी बहुत सी भूमिकाएं निभा चुकी हैं. आइए बताते हैं उनके बारे में कुछ चौंका देने वाली बातें-

साल 2003 में फिल्म धूप से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गुल पनाग 1999 में मिस इंडिया रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था.

गुल अपनी फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं और आज भी पहले की तरह फिट हैं. वे सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस से जुड़ी फोटो और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

गुल सिर्फ फिटनेस फ्रिक ही नहीं हैं बल्कि स्पोर्ट्स में दिलचस्पी भी रखती हैं. वे हाफ मैराथन रनर और मोटर बाइक राइडर भी हैं. इसके अलावा गुल पनाग एक पायलट भी हैं.

जमीन और आसमान तक की सैर कर चुकीं गुल पनाग फॉर्मूला ई की रेस भी कर चुकी हैं. गुल ने स्पेन में Mahindra Racing’s all new M4Electro में रेसिंग की थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए थे.

गुल पनाग ने निजी जिंदगी को हमेशा से ही अपने तक रखा है. लोग तब चौंक गए थे जब उन्होंने 2018 में एक महीने के बेटे की मां होने का खुलासा किया. गुल ने बताया कि कैसे वे 39 साल की उम्र में मां बनी थीं.

गुल पनाग के पति एयरलाइन पायलट ऋषि अटारी हैं, जिनसे उन्होंने 13 मार्च 2011 को चंडीगढ़ के गुरूद्वारे में पंजाबी रीति-रिवाज शादी की थी.

इतना ही नहीं गुल पनाग राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं. उन्होंने साल 2014 में आम आदमी पार्टी को ज्वॉइन किया था. उन्होंने चंडीगढ़ से जनरल इलेक्शन लड़ा था और एक्ट्रेस किरण खेर से हार गई थीं.

गुल पनाग समाज सेवा भी करती हैं. गुल कर्नल शमशेर सिंह फाउंडेशन नाम का एक NGO भी चलाती हैं. ये NGO समानता, शिक्षा और प्राकृतिक आपदा के लिए काम करता है. इसके अलावा गुल, Wockhardt Foundation और India Against Corruption movement का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

Source - Aaj Tak 

Followers