ऐसा अक्सर माना जाता है कि प्यार और शादी करने की एक उम्र होती है. समाज में इसे जीवन के किसी ना किसी पड़ाव पर आकर निर्धारित भी कर दिया जाता है. मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो समाज के कायदों से ज्यादा इत्तेफाक नहीं रखते. आखिर हर इंसान की अपनी खुद की लाइफ है और उसे अपने हिसाब से जीने का पूरा हक भी है. टीवी और फिल्म की दुनिया के सेलेब्स की बात करें तो जहां कुछ एक्ट्रेस का करियर शादी के बाद एकदम से खत्म हो जाता है, वहीं कुछ एक्ट्रेस शादी के बाद भी लगातार काम करती हैं.
इससे अलग ऐसा भी देखा गया है कि एक्ट्रेस 35 से 40 उम्र में जाकर शादी करती हैं. वजह चाहें जो भी हो मगर इसकी फेहरिस्त पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. हम बता रहे हैं ऐसी ही लिस्ट के बारे में जिसमें एक्ट्रेस ने बड़ी उम्र में जाकर अपना जीवन साथी चुना.
काम्या पंजाबी- काम्या पंजाबी साल 2013 में बिग बॉस 7 से पॉपुलर हुई थीं. काम्या ने पहली शादी साल 2003 में की थी और 2013 में उनका डिवोर्स हो गया था. इस साल फरवरी में वे अपने दिल्ली बेस्ड बॉयफ्रेंड शलभ दांग के साथ शादी करने जा रही हैं. वे 40 साल की उम्र में शादी करने जा रही हैं.
मोना सिंह- कुछ समय पहले मोना सिंह अपनी शादी को लेकर चर्चा में आईं. मोना ने साउथ के इन्वेस्टमेंट बैंकर श्याम राजगोपालन संग सात फेरे लिए हैं.मोना सिंह ने 38 साल की उम्र में सात फेरे लिए.
दिव्या भटनागर- ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अभिनेत्री दिव्या भटनागर अपने बॉयफ्रेंड गगन के साथ शादी के बंधन में बंधीं. सोशल मीडिया पर दिव्या भटनागर की शादी की तस्वीरें तेजी से वायरल हुई थीं और वे इस उम्र में शादी करने को लेकर काफी चर्चा में भी रही थीं.
किश्वर मर्चेंट- टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट ने सुयश राय को डेट करना शुरू किया था. 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 16 दिसंबर, 2016 में शादी की थी.
युविका चौधरी- टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी ने साल 2018 में प्रिंस नरूला से शादी की. इस दौरान युविका की एज लगभग 35 साल की थी. युविका और प्रिंस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
नीना गुप्ता- नीना गुप्ता ने दशक दर दशक अपनी एक्टिंग से खुद को साबित किया है. उन्होंने क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ नाकामयाब रिलेशनशिप से आगे बढ़कर ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को भी काफी व्यवस्थित किया. उन्होंने 15 जुलाई, 2008 को नई दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी की. उस समय नीना 49 साल की थीं.
सुहासिनी मुले- फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सुहासिनी मुले का नाम इस लिस्ट में ना आए ऐसा हो नहीं सकता. सुहासिनी ने 61 साल की उम्र में शादी कर नया ट्रेंड सेट किया. वे साल 1990 तक लंबे रिलेशनशिप में थीं. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में 61 साल की उम्र में शादी की.
Source - Aaj Tak