16 Jan 2020

छपाक की टीम ने खुलेआम खरीदीं एसिड की 24 बोतलें, देखिए ये चौंकाने वाला प्रयोग



दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म छपाक बॉक्स ऑफिस पर भले ही जादू न चला पा रही हो लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स से काफी सराहना मिली है. फिल्म में दीपिका ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका निभाई है और उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है. फिल्म का मकसद एसिड की खुलेआम बिक्री और एसिड अटैक्स के खिलाफ कड़ा संदेश देना है और दीपिका इसमें काफी हद तक कामयाब होती भी दिख रही हैं.

फिल्म की टीम ने इसकी मेकिंग के दौरान कई तरह के प्रयोग भी किए. ऐसे ही एक प्रयोग का नाम था #WontBuyWontSell एक्सपेरिमेंट. पहले वीडियो में फिल्ममेकर्स ने बताया कि एक ऐसी लड़की को देखकर किसी भी इंसान का क्या रिएक्शन होता है जिस पर एसिड अटैक हुआ हो. इसके बाद दूसरे वीडियो में मेकर्स ने दिखाया कि भारत में एसिड खरीदना कितना आसान है और इसे क्यों प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.

मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा ,"एसिड ने बहुत से लोगों के चेहरे बिगाड़े हैं, बहुत सी उम्मीदें तोड़ी हैं और बहुत सी तकदीरों को दागदार किया है." मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित और केए प्रोडक्शंस व फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित फ़िल्म "छपाक" 10 जनवरी 2020 में रिलीज हो चुकी है. दीपिका के किरदार मालती को प्रशंसकों, आलोचकों और इंडस्ट्री के साथियों द्वारा खूब तारीफें मिल रही हैं.


तीन राज्यों में हुई टैक्स फ्री

छपाक ने पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है और यहां तक कि तीन राज्यों में इसे टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है. छपाक की रिलीज के बाद, उत्तराखंड राज्य ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए एक पेंशन योजना प्रस्तावित की है. यह फिल्म कई एसिड अटैक सर्वाइवर्स और उनके संघर्षों की आवाज बन कर सामने आई है.

Source - Aaj Tak 

Followers