5 Nov 2019

बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहीं ऋतिक रोशन की बहन पश्मिना? ऐसी है चर्चा



बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी डेब्यू फिल्म 'कहो ना प्यार है' से ये साबित कर दिया था कि वो इस इंडस्ट्री के लिए ही बने हैं. अपनी डेब्यू फिल्म से ऋतिक ने लोगों पर ऐसा जादू कर दिया था कि हर उम्र के लोग उनके फैन बन गए थे. आज ऋतिक बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और कामयाब एक्टर्स में से एक हैं. अब ऋतिक की राह पर उनकी कजिन सिस्टर पश्मिना रोशन भी चलने को तैयार हैं.

बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी ऋतिक रोशन की बहन?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन की बेटी पश्मिना रोशन जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्मों में आने पहले पश्मिना इन दिनों अपने डेब्यू की तैयारी कर रही हैं.




सूत्रों के हवाले से छपी स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में बताया गया है कि अपनी छोटी बहन पश्मिना को ऋतिक रोशन गाइड करने के साथ खुद ट्रेनिंग भी दे रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि ऋतिक रोशन अपनी बहन पश्मिना के काफी करीब हैं इसलिए वो खुद पर्सनली उन्हें गाइड करना चाहते हैं. पश्मिना के बॉलीवुड में एंट्री करने से वो दूसरे यंग स्टार्स को टक्कर दे सकती है.

ऋतिक रोशन की बात करें तो बीते दिनों उनकी फिल्म वॉर रिलीज हुई थी. ऋतिक की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी लीड रोल में थे. ऋतिक और टाइगर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

Source - Aaj Tak 

Followers