डायरेक्टर-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा को उनकी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है. उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, पीके और अन्य कई शानदार फिल्मों का प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा उन्होंने डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमाया है. उन्होंने सजा ए मौत, खामोश, परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी, मिशन कश्मीर जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. विधु विनोद का जन्म 5 सितंबर 1952 को जम्मू-कश्मीर में हुआ था.
विधु ने हॉलीवुड फिल्म ब्रोकन हॉर्सेस का निर्देशन किया था. वह इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे. अंग्रेजी फिल्म बनाना विधु के लिए आसान नहीं था. उनकी इंग्लिश बहुत कमजोर थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और ऐसी फिल्म बनाई कि हॉलीवुड के बड़े निर्देशकों को भी उनके काम की तारीफ करनी पड़ गई. बाद में विधु ने फिल्म ब्रोकन हॉर्सेस से जुड़ा किस्सा भी बताया.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक विधु ने बताया था, ''मेरी अंग्रेज़ी बड़ी खराब थी. सोचा नहीं था कि कभी अंग्रेजी फिल्म बनाऊंगा. विधु ने कहा था कि मैं अपनी स्क्रिप्ट अंग्रेजी में लिखकर अपने एक दोस्त को भेजता था. उनकी इंग्लिश काफी अच्छी थी. वो उसे फाड़ दिया करते और कहते कि क्या बकवास है. ऐसे में ब्रोकन हॉर्सेस मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है.''
विधु विनोद चोपड़ा ने कहा था कि ग्रेविटी के निर्देशक अलफांसो क्वारॉन और जेम्स कैमरून जैसे दिग्गजों ने मेरी फिल्म की तारीफ की और कहा कि ये बिल्कुल नए किस्म का सिनेमा है.
बता दें कि ब्रोकन हॉर्सेस की कहानी अमेरिकी-मैक्सिको सीमा पर पैर जमा चुकी ड्रग समस्या पर आधारित थी. इसे विधु और अभिजात जोशी ने मिलकर लिखा था. इसमें हॉलीवुड एक्टर्स मारिया वैलवर्डे और टॉमस जेन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. विधु विनोद की ये फिल्म काफी चर्चा में रही.
Source - Aaj Tak