बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त से सक्रिय हैं. सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करना हो या स्टंट या फिर एक्शन सीन्स, अपने हर काम से उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. बॉलीवुड फिल्मों में तो वे अब कम ही नजर आते हैं मगर साउथ फिल्मों में वे काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने करियर के बारे में बातें कीं और फिल्मों में स्टंट करने को लेकर अपने एक्सपीरिएंस साझा किए हैं.
सुनील ने एक फायर सेफ्टी प्रोडक्ट्स ब्रांड के लॉन्च के मौके पर बताया, ''मैं ये सोच भी नहीं सकता था कि मैं फिल्मों में इतने खतरनाक स्टंट्स करूंगा. मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मेरी पहली फिल्म की सफलता के बाद भी कुछ क्रिटिक्स ऐसे थे जो उस समय काफी पावरफुल थे और वे मुझे वुडन मटेरियल कह कर बुलाते थे. वे कहते थे कि मुझे अपने फैमिली रेस्त्रां बिजनेस में वापस चले जाना चाहिए. मुझे ये बात लग गई और मैंने इसे चैलेंज के तौर पर लिया. मुझे कुछ ऐसा करने की जरूरत थी जिससे मैं औरों से अलग दिखूं.''
अपनी पहली फिल्म में किए गए स्टंट के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया, ''मुझे अभी भी याद है कि जब मेरी पहली फिल्म रिलीज हुई थी उस दौरान मैंने एक फायर स्टंट किया था जब मैं स्विमिंग पूल के करीब एक बाइक पर बैठा हुआ था. मैं डरा हुआ था क्योंकि ये सेफ नहीं था. मगर मुझे अपने आप को साबित करना था.
बता दें कि सुनील शेट्टी ने कई सारी एक्शन फिल्म्स में काम किया है. इनमें मोहरा, बॉर्डर, दस, मैं हूं ना जैसी फिल्में शामिल हैं. उन्होंने कॉमेडी में भी हाथ आजमाया और सक्सेसफुल रहे. सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने बेटे के बारे में कहा, ''मैंने अहान को बताया कि आपको डरने की जरूरत नहीं है. जीवन में कुछ वक्त ऐसा आएगा जब आपको सक्सेस मिलेगी तो कुछ वक्त ऐसा होगा जब आप विफल होंगे. मुझे पता है कि मेरा बेटा इन दोनों चीजों से डील कर लेगा.''
Source - Aaj Tak