10 Sept 2019

शादी पर जाह्नवी कपूर- पारंपरिक तरीके से तिरुपति मंदिर में लेंगी फेरे


जाह्नवी कपूर ने अभी तक बॉलीवुड में सिर्फ एक ही फिल्म की है और उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. जाह्नवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और उनके कई दीवाने हैं. फैंस को जाह्नवी की जिंदगी और लव लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता हमेशा ही रहती है. हाल ही में जाह्नवी ने ब्राइड्स टुडे मैगजीन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी और शादी के प्लान के बारे में बात की.






जाह्नवी कपूर ने बताया, "उनकी मां श्रीदेवी मर्दों को लेकर उनकी जजमेंट पर कभी भरोसा नहीं करती थीं."जब जाह्नवी से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने श्रीदेवी संग अपनी शादी प्लान की थी तो उन्होंने कहा, "हां, मेरी मां को लड़कों के मामले में मेरी जजमेंट पर बिल्कुल भरोसा नहीं था. वो कहती थीं कि मेरे लिए लड़का वो ढूंढेगी. क्योंकि मैं बहुत आसानी से किसी के भी प्यार में पड़ जाती हूं."


जब जाह्नवी से पूछा गया कि वे अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी चाहती हैं तो उन्होंने कहा, "वो टैलेंटेड होना चाहिए और वो जो भी करता हो उसके लिए जुनूनी होना चाहिए. मैं उसके लिए उत्साहित हो जाऊं और मुझे उससे कुछ सीखने को मिले. उसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर होना बेहद जरूरी है. और हां, उसका मेरा दीवाना होना भी जरूरी है."


जाह्नवी कपूर ने एक परफेक्ट शादी के अपने आइडिया के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, "मैं ऐसा कुछ चाहती हूं जो असली हो, खास लोगों के बीच हो और जैसी मैं हूं उससे जुड़ा हो. मुझे धूमधाम फैंसी ढंग से शादी नहीं करनी. मुझे अभी से पता है कि मेरी शादी बहुत पारंपरिक होगी और तिरुपति में होगी. मैं कांजीवरम, जरी की साड़ी पहनूंगी. शादी के बाद मेरे फेवरेट साउथ इंडियन खाने - इडली, सांभर, दही चावल और खीर के साथ बड़ी दावत दी जाएगी."



बता दें कि जाह्नवी कपूर, एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी हैं. उन्होंने साल 2018 में उन्होंने करण जौहर की फिल्म धड़क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में जाह्नवी संग ईशान खट्टर थे. धड़क, मराठी फिल्म सैराट का हिंदी रीमेक थी.



फिलहाल जाह्नवी, फिल्म रूहीअफ्जा, कारगिल गर्ल और दोस्ताना 2 में काम कर रही हैं.


Source - Aaj Tak 

Followers