12 Aug 2019

जब KBC में नन्ही सारा अली खान ने किया था अमिताभ बच्चन को आदाब, देखें ये क्यूट [Video]


केदारनाथ और सिंबा की एक्ट्रेस सारा अली खान 12 अगस्त को अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सारा अली खान अमृता सिंह और सैफ अली खान की बेटी हैं। सारा अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो कौन बनेगा करोड़पति का है।
साल 2005 में कौन बनेगा करोड़पति में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए थे। इस एपिसोड में वह अपनी फिल्म सलाम नमस्ते को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान सैफ के साथ सारा अली खान भी थीं। 

सारा अली खान अपनी एक दोस्त पश्मीना के साथ पहुंची थीं। कौन बनेगा करोड़पति के होस्ट अमिताभ बच्चन सारा अली खान से कहते हैं- सारा आप मुझे आदाब करेंगी। सारा अली खान साल 2005 में महज 10 साल की थीं। 

घटा चुकी हैं 30 किलो वजन 

बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले सारा अली खान का वजन लगभग 96 किलो था। स्कूल-कॉलेज हर जगह लोग उन्हें उनके मोटापे की वजह से चिढ़ाते थे। सारा अली खान ने कॉलेज के फाइनल ईयर तक वजन घटाने की ठान ली थी। 

सारा ने इसके बाद 30 किलो तक वजन घटाया था। सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह तीनों वक्त बॉयल चिकन और अंडे खाया करती थी। इस दौरान उन्होंने विक्टोरिया बेकहम के डाइट प्लान को फॉलो किया था।







Source - TV News

Followers