मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण काफी समय से फिल्मों में सक्रिय हैं. उन्होंने बेहद छोटी सी उम्र में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपने टैलेंट का हुनर दिखाया था. मगर आज की तारीख में आदित्य एक होस्ट के रूप में ज्यादा पॉपुलर हैं. वे रियलिटी शो में भी कुछ समय पहले ही नजर आए थे.
आदित्य नारायण का जन्म 6 अगस्त, 1987 को मुंबई में हुआ था. साल 1992 में उन्होंने नेपाली फिल्म मोहनी से अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद वे अकेले हम अकेले तुम, मासूम, रंगीला और चाची 420 में एक सिंगर के तौर पर नजर आए. उन्होंने परदेस, रंगीला और सापित जैसी फिल्मों में एक्टिंग भी की है.
एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने कुल 100 गानें गाए हैं. आदित्य नाम से उनका एक एल्बम भी रिलीज हुआ था. उनके द्वारा गाया गया गाना छोटा बच्चा जान के मुझको आज भी बहुत पॉपुलर है. बहुत कम लोगों को ही ये पता होगा कि आदित्य ने करीब 16 भाषाओं में गाने गाए हैं. वे खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में पार्टिसिपेट कर चुके हैं.
कॉन्ट्रोवर्सीज की बात करें तो आदित्य साल 2017 में इंडिगो एयरलाइन के स्टाफर के साथ बहसबाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दरअसल कर्मचारी उन्हें 40 केजी से ज्यादा का सामान अंदर नहीं ले जाने दे रहा था जिस वजह से आदित्य गुस्सा गए थे. कर्मचारी उनसे ज्यादा वजन का सामान उठाने के लिए 13, 000 रुपए चार्ज कर रहा था जबकी आदित्य उसे 10,000 से एक भी रुपए ज्यादा देने को उत्सुक नहीं थे. आदित्य इस दौरान कर्मचारी को बहुत अपशब्द कहते नजर आए थे.
साल 2011 में ये अफवाह उड़ी थी कि आदित्य नारायण को एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया है. महिला का आरोप था कि आदित्य ने उन पर कुछ कमेंट किया है. मगर आदित्य ने हमेशा इन खबरों का खंडन किया. आदित्य ने अपनी सफाई में कहा था कि- क्या आपको लगता है कि कोई लड़की मुझे मार देगी और मैं उसे ऐसे ही जानें दूंगा. जो भी ये लड़की है वो ऐसा सिर्फ पब्लिसिटी के लिए कर रही है. उसे जो कहना है वो कहे पर मैं तो उसे मंदबुद्धि ही मानूंगा.
Source - Aaj tak