पिछले लंबे समय से सुनील शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. कभी एक लीड एक्टर के तौर पर तो कभी सपोर्टिंग रोल्स में सुनील शेट्टी ने शानदार काम किया है. चाहें सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी की बात हो, एक्शन की या रोमांस की, सुनील ने अपने अंदाज में हर तरह के रोल को निभाया और उनके साथ इंसाफ भी किया. जितना शानदार सुनील शेट्टी का प्रोफेशनल फ्रंट रहा है उससे कहीं ज्यादा बेहतरीन और रॉयल उनकी पर्सनल लाइफ है. 11 अगस्त 2019 को सुनील शेट्टी अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. आइए उनकी बर्थडे पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के अमीर लोगों में गिने जाते हैं. सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि बिजनेस में भी वे सक्रिय हैं और हर साल खूब मुनाफा कमाते हैं. उनकी पत्नी माना शेट्टी बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं.
माना शेट्टी अपने पति सुनील शेट्टी के साथ मिलकर S2 नाम से एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट चलाती हैं. इस कंपनी ने हाल ही में मुंबई में 21 लग्जरी विला बनाए हैं. इसके अलावा माना शेट्टी 'सेव द चिल्ड्रेन इंडिया' नाम के एक एनजीओ से भी जुड़ी हुई हैं.
नेट पर मौजूद कुछ समय पुराने आंकड़ों की मानें तो साल में सुनील शेट्टी करीब 100 करोड़ की कमाई करते हैं. वहीं माना शेट्टी पति की कमाई से दोगुना पैसा अर्न करती हैं.
माना शेट्टी अपने पति का होटल बिजनेस संभालती हैं और इसी के साथ इनका एक R House के नाम से बुटीक भी है. माना शेट्टी फैशन डिजाइनर होने के साथ ही प्रोफेशनल इंटीरियर डिजाइनर भी हैं जिनके दिल्ली और मुंबई में कई स्टोर्स हैं.
सुनील और माना के दो बच्चे हैं. सुनील की बेटी आथिया शेट्टी ने साल 2015 में हीरो फिल्म से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा धमाल नहीं मचा सकी. इसके अलावा उनका एक बेटा अहान शेट्टी भी है.
दिलवाले, धड़कन, मोहरा, रिफ्यूजी, मैं हूं ना, बॉर्डर और हेरा फेरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके सुनील शेट्टी हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. वे डोन्ट स्टॉप ड्रीमिंग मूवी में काम करते नजर आए थे.
सुनील शेट्टी की उम्र भले ही 58 साल की हो चुकी हो मगर इसके बाद भी फिटनेस के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है. बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि किक बॉक्सिंग में उन्हें ब्लैक बेल्ट मिली हुई है.
Source - Aaj Tak