सुनिधि चौहान बॉलीवुड में अपनी सिंगिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. वे फिल्मों में काफी समय से गाने गा रही हैं. भले ही आजकल वे लाइमलाइट से दूरी बना कर रखे हैं मगर इसके बावजूद भी उनके गाए गाने लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. सुनिधि के जन्मदिन पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से.
सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था. सुनिधि चौहान के बारे में ये बात बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वे बहुत कम पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने म्यूजिक में करियर बनाने के लिए पढ़ाई को ज्यादा तवज्जो नहीं दी.
सुनिधि चौहान को माइक्रोशॉफ्ट की तरफ से विंडो विस्टा सॉन्ग गाने का ऑफर आया था. शायद ही किसी को पता हो कि सुनिधि चौहान दूरदर्शन के सबसे पहले रिएलिटी शो मेरी आवाज सुनो में विनर बनी थीं. इसके बाद उन्होंने ऐरा गैरा नट्टू खैरा एल्बम में एक गाना गाया था.
उन्होंने कई सारी भाषाओं में लगभग 2000 गाने गाए हैं. सुनिधि चौहान ने इंटरनेशनल सिंगिंग डेब्यू हार्टबीट गाने से किया था. उन्होंने Enrique Iglesias के साथ गाना गाया था.
भले ही लगभग 2 दशकों से सुनिधि चौहान सिंगिंग में सक्रिय हों मगर मन ही मन वे एक्टिंग करने की भी इच्छा रखती हैं.
सुनिधि ने डिजनी की मूवी High School Musical के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी थी. वे 2001 में बेस्ट न्यूकमर सिंगर के लिए फिल्मफेयर के आरडी बर्मन अवॉर्ड से नवाजी गई थीं.
बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो सुनिधि ने मिशन कश्मीर, फिजा, धूम, परिणीता, दस, ओमकारा, अक्सर, रब ने बना दी जोड़ी और लव आज कल जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं.