रक्षाबंधन (Rakshabandhan) भारतीय सस्ंकृति में एक बेहद ही पवित्र त्यौहार माना जाता है। इस त्यौहार से हर भारतीय भाई-बहन का गहरा नाता है। सदियों से रक्षाबंधन के दिन को बहनों की रक्षा दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है, क्योंकी इस दिन जब भी बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो उसका भाई उसकी जीवनभर रक्षा का वचन देता है। इस त्यौहार का क्रेज सिर्फ आम लोगों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काफी है। तो आज आपको बताते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे सिबलिंग्स के बारे में जिनमें से एक ने बुलंदियो को छुआ तो वहीं दूसरा फलॉप हो गया।
सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की मशहूर भाईयों की तिगड़ी के बारे में, वो है सलमान खान (salman khan) और उनके दोनों भाई- सोहेल खान (sohel khan) और अरबाज खान (arbaz khan) । इनकी दो बहनें भी हैं, जिन्हें ये तीनों ही बेहद प्यार करते हैं। एक बहन है अल्वीरा (Alvira) जो कि लाइमलाइट से काफी दूर ही रहती हैं और दूसरी है अर्पिता खान Arpita khan) । अर्पिता को कई बार अपने पति और बेटे के साथ देखा गया है। वहीं ये दोनों ही हर साल अपने भाइयों के राखी बांधती हैं और ये तीनों ही उन्हें काफी प्यार करते हैं।
सैफ अली खान और सोहा अली खान
बॉलीवुड में एक और भाई बहन की मशहूर जोड़ी है जो कि पटौदी के नवाब हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान (saif ali khan) और उनकी बहन सोहा अली खान (soha ali khan) की। सैफ अपनी बहन सोहा को काफी प्यार करते हैं। सैफ की पहली शादी में सोहा काफी छोटी थीं। वहीं अब सोहा उनकी दूसरी बीवी करीना (Kareena kapoor) की काफी अच्छी दोस्त बन गई हैं। ये दोनों ही आपस में काफी स्ट्रोंग बॉन्डिंग शेयर करते हैं।
शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी
अगर बात करे रक्षाबंधन की तो यहा कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके या तो भाई नहीं है या तो बहन नही हैं, लेकिन फिर भी अपने सिबलिंग से काफी क्लोस रहते हैं। जैसे कि अब शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) को ही देख लिजिए। उनका और उनकी बहन शमिता (shamita shetty) का बॉन्ड हर बार देखा जाता है। ये दोनों ही एक दूसरे पर जान छिड़कती हैं और एक दूसरे को अच्छे से समझती भी हैं।
काजोल और तनीषा मुखर्जी
इस लिस्ट में एक्ट्रेस काजोल (kajol) का भी नाम शामिल है। बेशक काजोल (kajol) बॉलीवुड की हिट हिरोइन है लेकिन उनकी बहन तनीषा (tanisha) ने इंडस्ट्री में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फलॉप साबित हुई। पर फिर भी ये दोनों बहनें एक दूसरे का सपोर्ट बनकर साथ खड़ी रहती हैं और एक दूसरे से काफी प्यार करती हैं।
अनिल कपूर और संजय कपूर
वहीं एवरग्रीन एक्टर (Evergreen actor) अनिल कपूर (anil kapoor) का नाम भी सामने आता है। अनिल कपूर (anil kapoor) और संजय कपूर (sanjay kapoor) दोनों ने ही लगभग साथ में इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन अनिल कपूर उस समय के हिट हीरो बन गए और संजय कपूर वो मौकाम हासिल ही नहीं कर पाए। हालांकि संजय कपूर ने भी कई फिल्में की और उकी एक्टिंग को भी खूब सराहा गया लेकिन अनिल कपूर के मुताबिक वो उस जगह नहीं पहुंच पाए जहां आज अनिल कपूर हैं।
Source - NamoDayTimes