12 Jun 2019

बॉलीवुड के वो 6 शानदार टीचर जिनको भूल पाना नहीं है आसान


सुपर 30 में ऋतिक रोशन एक टीचर का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जहां एक तरफ लोगों को ट्रेलर खूब पसंद आ रहा है. वहीं दूसरी तरफ ऋतिक के अभिनय को दर्शकों की तरफ से मिक्सड रिव्यूज मिल रहे हैं. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है इस वजह से ऋतिक के अभिनय के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. मगर फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी कई सारी फिल्में रही हैं जिसमें स्टार्स ने टीचर का रोल प्ले किया है. बता रहे हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में.

मोहब्बतें- फिल्म में बॉलीवुड के 2 बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान नजर आए थे. शाहरुख ने मूवी में एक ऐसे टीचर का रोल प्ले किया था जो औरों से जरा हटकर होता है, वो स्टूडेंट्स को प्यार करना सिखाता है. फिल्म में शाहरुख खान और अमिताभ के बीच टकराव देखने को मिलता है.

ब्लैक- संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई गई ये फिल्म सेंसिटिव विषय पर बनी थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन भी थे. उन्होंने एक टीचर का रोल प्ले किया था.

3 इडियट्स- इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और स्टूडेंट लाइफ के विभिन्न पहलुओं को दिखाया था. बता दें कि फिल्म में बोमन ईरानी ने एक स्ट्रिक्ट प्रोफेसर का रोल प्ले किया था.

कुछ कुछ होता है- इस फिल्म में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी के साथ रोमांस फरमाते नजर आए थे. इसमें सलमान खान भी एक अहम रोल में थे. फिल्म में अर्चना पूरण सिंह ने भी एक टीचर का यादगार रोल प्ले किया था.

मैं हूं ना- शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस करने के अंदाज की वजह से बहुत पॉपुलर हैं. फिल्म में उन्हें सुष्मिता सेन से प्यार हो जाता है और सुष्मिता उनकी टीचर होती है. टीचर और स्टूडेंट के प्यार को दिखाती रोमांटिक फिल्म आज भी लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है.

तारे जमीं पर: ये फिल्म स्टूडेंट-टीचर के रिलेशन को दिखाती है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. मूवी में आमिर खान टीचर के रोल में थे और दर्शील सफारी ने स्टूडेंट का रोल प्ले किया था.

Source - Aaj Tak 

Followers