15 Nov 2018

दीपिका-रणवीर की शादी: पहली बधाई में करण ने लिखा- 'नजर उतार लो'

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार एक-दूजे के हो गए. इटली के लेक कोमो में दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से शादी की. शादी की रस्में दोपहर करीब 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक चली. वर-वधू के चार फेरों के साथ शादी संपन्न हुई. जैसे ही 'दीपवीर' की शादी हुई फिल्ममेकर करण जौहर ने सबसे पहले नए जोड़े को बधाई दी. शादी के बाद Wikipedia पर सितारों का बायो अपडेट हो गया है.

अब 15 नवंबर को सिंधी रिवाजों से शादी होगी. करीब 40 से ज्यादा मेहमान शादी में शामिल हो रहे हैं.

इटली में टाइट सिक्योरिटी के बीच दीपवीर की शादी हुई. पानी में भी सुरक्षा गार्ड ने निगरानी की. शादी के वेन्यू विला को सफेद फूलों से सजाया गया. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई. 15 नवंबर को होने वाली शादी की रस्मों के लिए सजावट लाल रंग के फूलों से होगी.


Such a stunning gorgeous and beautiful couple!!!! Nazar utar lo! @deepikapadukone and @RanveerOfficial !! Badhai ho !!! Love you both!!! Here’s to a lifetime of love and joy!❤️❤️❤️❤️❤️

2,083 people are talking about this


करण जौहर की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह संग अच्छी बॉन्डिंग है. फिल्ममेकर ने ट्वीट कर लिखा- ''स्टनिंग गॉर्जियस और खूबसूरत कपल. नजर उतार लो. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बधाई हो. दोनों को प्यार. आजीवन प्यार और खुशियां.''

एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी दीपवीर को शादी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''ढेरों बधाईयां रणवीर-दीपिका. जो भी सफर आप साथ में तय करो आनंददायी हो.''


witter

View image on Twitter

Heartiest congratulations dearest @RanveerOfficial n @deepikapadukone on ur wedding. The most beautiful couple of this world. May god bless u with all the happiness n love. Love u both 😘😘😘😘😘

1,330 people are talking about this


कब और कहां होंगी रिसेप्शन पार्टियां

दीपवीर का मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे.

Source - Aaj Tak 

Followers