20 Sept 2018

41 साल की उम्र में शादी कर रही हैं टीवी एक्ट्रेस, ...



टीवी शो बा बहू और बेट‍ियां फेम सुच‍िता त्र‍िवेदी जल्द शादी करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने शादी से पहले होने वाली मेंहदी रस्म की तस्वीर साझा की. 41 साल की सुच‍िता न‍िगम पटेल से शादी करने जा रही हैं.







सुच‍िता ने इंस्टाग्राम अकाउंट में शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुच‍िता की मेंहदी का जश्न मनाया जा रहा है. 



सुच‍िता त्र‍िवेदी की मेंहदी सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. 




बता दें सुच‍िता ने 1983 में फिल्म वो सात द‍िन से डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया. 



सुच‍िता को छोटे पर्दे पर असली पहचान मिली. उन्होंने कई मशहूर शो, कहानी घर-घर की, खिचड़ी में काम किया है. टीवी शो बा बहू बेबी में सुचिता ने मीनाक्षी ठक्कर का किरदार न‍िभाया था. 



सुच‍िता की ज‍िंदगी के इस खास द‍िन कई टीवी सेलेब भी साथ नजर आए.

Source - Aaj Tak 

Followers