7 Mar 2018

Video: भूमि पेडणेकर की प्राइवेट लाइफ पर आयुष्मान खुराना का खुलासा, बोले- एक घंटे भी...



Vogue BFFs की होस्ट नेहा धूपिया दोनों स्टार्स से उनकी प्राइवेट लाइफ से जुड़े सवाल पूछते हैं...
नई दिल्ली: नेहा धूपिया के टीवी शो Vogue BFFs के नए एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है, जिसमें बतौर गेस्ट आयुष्मान खुरानाऔर भूमि पेडणेकर पहुंचे हैं. शो का प्रोमो फुलऑन मस्ती और मजाक से भरा हुआ है, इसमें आयुष्मान खुराना को-स्टार भूमि की प्राइवेट लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. शो की होस्ट नेहा दोनों स्टार्स की सेक्स लाइफ से जुड़े सवाल पूछती हैं. मजाकिया लहजे में आयुष्मान कहते हैं कि भूमि बिना सेक्स के एक घंटे भी नहीं रह सकती हैं....
'दम लगाके हईशा' के बाद भूमि और आयुष्मान पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' में नजर आए. इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसे विषय पर बनी फिल्म सुपरहिट रही और इनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. पहले ऐसे खबरें थी कि भूमि और आयुष्मान फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की 'मनमर्जिया' में नजर आएंगे, लेकिन किन्हीं वजहों से स्टार्स ने फिल्म से किनारा कर लिया. इनकी जगह अभिषेक बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी फिल्म में दिखेगी
Source-Kabar ndtv

Followers