कार्तिक आर्यन, सनी सिंह और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' ने बॉक्सऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह यह साल की ऐसी दूसरी फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री की है।
बता दें, इस साल फिल्म 'पद्मावत' के बाद 'सोनू के टीटू की स्वीटी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। कोई बड़ा स्टार न होने के बावजूद टिकट
खिड़की पर इस फिल्म के लिए अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला है।
23 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर 'पैडमैन' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का निर्देशन 'प्यार का पंचनामा' फेम डायरेक्टर लव रंजन ने किया है। फिल्म में आलोक नाथ और वीरेंद्र सक्सेना भी अहम किरदारों में हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,अब तक फिल्म का कलेक्शन कुछ ऐसा रहा है-
पहले हफ्ते: 45 करोड़ 94 लाख रुपये
दूसरे हफ्ते: 29 करोड़ 77 लाख रुपये
तीसरे हफ्ते:17 करोड़ 93 लाख रुपये
चौथे हफ्ते: 05 करोड़ 70 लाख रुपये
Source-Nav Bharat