बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर करीब 5 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इरफान खान और कृति कुल्हरी स्टारर 'ब्लैकमेल' में उन्हें आइट नंबर 'बेवफा ब्यूटी' में डांस परफॉर्म करते देखा जाएगा। सॉन्ग यू-ट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, आइटम नंबर कम फनी ज्यादा लगता है। अमिताभ भट्टाचार्य ने सॉन्ग के लिरिक्स लिखे हैं। अमित त्रिवेदी ने इसे कंपोज्ड किया है और आवाज दी है पावनी पांडे ने। 2013 में आई थी उर्मिला की आखिरी बॉलीवुड फिल्म...
- उर्मिला की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 'लाइफ में हंगामा है' थी, जो 2013 में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह उनका स्पेशल अपीयरेंस था।
- 2014 में उन्हें मराठी फिल्म 'अजूबा' में देखा गया था।
- 2016 में उर्मिला ने मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली।
- अभिनय देव ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसके प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अपूर्व सेनगुप्ता और अभिनय देव हैं।
- इरफ़ान और कृति के अलावा दिव्या दत्ता, अरुणोदय सिंह, ओमी वैद्य और अनुजा साठे ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है।
- 6 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Source - Bollywood Bhaskar