एंटरटेनमेंट डेस्क. इन दिनों एंड टीवी का सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' काफी पॉपुलर हो रहा है। खासकर इस शो में अंगूरी भाभी का डायलॉग 'सही पकड़े हैं' व्यूअर्स की जुबान पर खूब चढ़ा देखा जा सकता है। बता दें कि अंगूरी भाभी का किरदार एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे प्ले कर रही हैं। शो में सीधी-सादी दिखने वाली शिल्पा रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं।
रियल लाइफ में नहीं हुई शादी
इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, अब तक शादी नहीं की है। रियल लाइफ में वे अब भी सिंगल हैं। साल 2009 में खबर आई थी कि शिल्पा रोमित राज (सीरियल मायका में उनके एक्टर) से शादी करने वाली हैं, लेकिन ऐन मौके पर रिश्ता टूट गया।
कई सीरियल्स में कर चुकी हैं काम
शिल्पा करीब 15 साल से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने 'कभी आए न जुदाई', 'लाल मिर्ची हरी मिर्ची', 'मायका', 'चिड़ियाघर', 'देवों के देव महादेव' और 'लापतागंज' जैसे कई सीरियल्स में काम किया है।
Source - bollywood.bhaskar