9 Sept 2015

बिग बॉस 9 में शिरकत कर सकते हैं डिनो मोरिया



बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और मॉडल डिनो मोरिया रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 9 में प्रतियोगी के तौर पर नजर आ सकते हैं। 

चर्चा है कि डिनो मोरिया ने इसके लिए शो के मेकर्स से इस सीजन में प्रतियोगी बनने के लिए संपर्क किया है। डिनो मोरिया ने फिल्म प्यार में कभी कभी फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे पहले वे वर्ष 2010 में रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में भी भाग ले चुके हैं।

गौरतलब है कि इस बार भी बिग बॉस के सीजन 9 को अभिनेता सलमान खान ही होस्ट कर रहे है। शो का प्रोमो भी जारी हो चुका है। इस बार शो में प्रतियोगियों के लिए डबल टर्बल होगा। बिग बॉस का सीजन 9 कलर्स चैनल पर अक्टूबर में प्रसारित किया जाएगा। 

शो में इस बार क्या नया होगा इसको जानने के लिए दर्शक काफी उत्सुक हैं। सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 8 होस्ट किया था लेकिन फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग के कारण सलमान खान ने शो को छोड़ दिया था और उनकी जगह फराह खान ने शो को होस्ट किया था।
Source - live hindustan

Followers