15 Aug 2015
13 Aug 2015
Birthday Special: दक्षिण की अभिनेत्रियों को वैजयंती ने बॉलीवुड में दिलायी पहचान
बॉलीवुड में वैजयंती माला का नाम एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने दक्षिण भारतीय अभिनेत्रियों को बॉलीवुड में विशिष्ट पहचान दिलायी।
13 अगस्त 1936 को तामिलनाडु में जन्मी वैजयंती माला ने अपने सिने करियर की शुरुआत महज 13 वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की। वर्ष 1951 में प्रदर्शित फिल्म 'बहार' से वैजयंती माला ने बॉलीवुड में भी अपने करियर की शुरुआत कर दी। वर्ष 1954 में प्रदर्शित फिल्म 'नागिन' वैजयंती माला के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुई।
7 Aug 2015
सर्वाधिक कमाई करने वाली दुनिया की तीसरी बड़ी फिल्म बनी ‘जुरासिक वर्ल्ड’
लॉस एंजिलिस :क्रिस प्रैट अभिनीत फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ दुनिया में बॉक्स ऑफिस पर सवार्धिक कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गयी है।
‘जुरासिक वर्ल्ड’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1.522 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की है और इसके थियेटरों से हटने से पहले और अधिक कमाई करने की उम्मीद है।
कमाई के मामले में इस फिल्म का नंबर जेम्स कैमरून की सफल फिल्म ‘टाइटैनिक’ के बाद आता है जो 2.186 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई करने के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म थी।
इस बीच, ‘अवतार’ अभी भी 2.788 बिलियन की कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ की भारी सफलता के बाद ऐसी खबर है कि इस फिल्म के सीक्वल का निर्माण किया जा रहा है जो कि ‘जुरासिक पार्क’ फिल्म सीरीज का पांचवा संस्करण होगा।’
SOURCE - ZEE NEWS
राखी सावंत ने सनी लियोनी पर बोला हमला, कहा-'पॉर्न के साथ उसे भी बैन कर दो'
नई दिल्ली : बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम से मशहूर राखी सावंत ने पोर्न वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाने के सरकार के फैसले का जहां समर्थन किया, वहीं उन्होंने अभिनेत्री सनी लियोनी पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है। राखी ने कहा कि पॉर्न की तरह सनी लियोन पर भी बैन लगा देना चाहिए और उन्हें देश से घसीट कर बाहर कर देना चाहिए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार राखी ने कहा, 'बड़े-बड़े प्रधानमंत्री जो काम नहीं कर पाए वो मोदी जी ने कर दिखाया। मैं मोदी जी को धन्यवाद देती हूं। हर स्कूल में पोर्न फिल्म देखी जाती हैं। 11 साल के बच्चे भी स्कूल में बैठकर पोर्न फिल्म देखते हैं। बच्चों को मोबाइल फोन और लैपटॉप दिए जाते हैं जिसकी वजह से बच्चे बिगड़ रहे हैं। पोर्न के साथ ही इंडिया में सनी लियोनी को भी बैन कर दो। उसे देश से घसीट कर बाहर निकाल देना चाहिए। सनी की वजह से ही देश की बाकी एक्ट्रेस को एक्सपोज करना पड़ता है। जब तक मैं जिंदा हूं तब तक मैं चाहती हूं कि मोदी जी ही देश के पीएम बने रहें।'
गौरतलब है कि सरकार ने अश्लील और हास्य सामग्री परोसने वाली 857 वेबसाइटों पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था लेकिन प्रतिबंध लगाने की तीखी आलोचना का सामना करने के बाद सरकार ने गत मंगलवार को उन सभी वेबसाइटों पर से प्रतिबंध हटा लिया जिन पर बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री नहीं होती।
आंख मूंदकर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोशल मीडिया एवं अन्य फोरम में भारी आलोचना का सामना करने के बीच दूरसंचार विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘मध्यस्थों (आईएसपी) को निर्देश दिया जाता है कि वे 857 यूआरएल (वेबसाइटों) में किसी को भी निष्क्रिय नहीं करने के लिए स्वतंत्र है बशर्ते उनमें बच्चों से जुड़ी पोर्नोग्राफिक सामग्री न हो।’
पॉर्न वेबसाइटों पर रोक लगाने के सरकार के फैसले का कई कलाकारों ने भी विरोध किया था।
SOURCE - ज़ी मीडिया ब्यूरो
4 Aug 2015
'द अनुपम खेर शो' : जानिए क्यों प्रियंका को लगता है कि वो बिगड़ैल हैं
मुंबई: कलर्स चैनल पर अनुपम खेर का टॉक शो 'द अनुपम खेर शो' का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। दूसरे सीजन का पहला एपिसोड 2 अगस्त को प्रसारित किया गया और बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा उनकी पहली गेस्ट बनीं। अनुपम से बातचीत के दौरान प्रियंका ने अपने बारे में कई दिलचस्प बातें साझा कीं। ये हैं कुछ खास बातें...
Subscribe to:
Posts (Atom)