फिक्शनल कहानियों पर तो खूब सारी फिल्में बनती हैं, लेकिन रियल लाइफ के किरदारों से प्रेरित फिल्मों का अलग ही लेवल होता है. रियल कैरेक्टर्स को पर्दे पर सेम-टू-सेम प्ले करना आसान नहीं होता और यहीं एक कलाकार की कला सामने आती है.
शकुंतला देवी
हाल ही में रिलीज शकुंतला देवी ऐसा ही एक उदाहरण है जिसमें एक्ट्रेस विद्या बालन ने कमाल का काम किया है. ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से फेमस गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक में विद्या बालन हुबहू शकुंतला देवी को कॉपी करती नजर आईं. अमेजन प्राइम पर रिलीज इस फिल्म को ढेर सारे पॉजिटिव रिव्यूज मिले.
राजी
फिल्म राजी में आलिया भट्ट ने एक इंडियन स्पाई सहमत का रोल प्ले किया था. यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास पर आधारित है जिसमें भारतीय एजेंट सहमत का भी जिक्र है. सहमत एक अंडरकवर रॉ एजेंट थीं जो अपने पिता के कहने पर पाकिस्तानी अफसर से शादी करती हैं और दुश्मनों की खुफिया जानकारी भारत तक पहुंचाती थीं.
मणिकर्णिका
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने लक्ष्मीबाई का शानदार रोल निभाया है. रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी, लेकिन उनकी हिम्मत और साहस आजतक लोगों के लिए मिसाल है.
फूलन देवी
डाकू फूलन देवी की जिंदगी पर बनी फिल्म बैंडिट क्वीन में सीमा बिस्वास ने गजब की भमिका निभाई थी. फिल्म में असल फूलन देवी के कैरेक्टर को बखूबी निभाने के लिए सीमा बिस्वास को नेशनल फिल्म अवार्ड से नवाजा गया था.
गुंजन सक्सेना
करगिल युद्ध में अपनी जांबाजी का परिचय देने वाली रियल लाइफ हीरो पायलट गुंजन सक्सेना की कहानी अब लोग भी जानेंगे. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल में गुंजन का किरदार निभाया है. यह 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर वर्ल्डवाइड रिलीज होगी.
मैरी कॉम
देश की शान बॉक्सर मैरी कॉम पर बनी फिल्म मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा ने बेहतरीन रोल अदा किया था. एक्ट्रेस ने इस रियल लाइफ हीरो को पर्दे पर उन्हीं के लुक, पहनावे, बोलचाल और भाव के साथ पेश करने की सफल कोशिश की. फिल्म हिट साबित हुई थी.
थलाईवी
कंगना रनौत जल्द ही तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक 'थलाईवी' में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए कंगना ने जयललिता के लुक को कॉपी किया है. इसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है.
नीरजा
नीरजा में सोनम कपूर ने एयर होस्टेस नीरजा भनोट की भूमिका निभाई थी. आतंकवादियों का बहादुरी से सामना करते हुए जिस तरह नीरजा ने पैसेंजर्स की जान बचाई, फिल्म में सोनम ने भी बखूबी वैसे ही भाव पेश किए. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी.
Source - Aaj Tak