12 Aug 2020

पॉलिटिकल साइंस की स्टूडेंट सारा कैसे 3 फिल्म रिलीज होते ही बनीं टॉप एक्ट्रेस


बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान बुधवार को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का वजन टीनेजर के तौर पर काफी ज्यादा था. हालांकि बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले उन्होंने काफी मेहनत की और खुद को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म कर लिया. सारा ने न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है.


अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा ने डेढ़ साल की वेट ट्रेनिंग की और खुद को पूरी तरह से बदल लिया. सारा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी सुशांत सिंह स्टारर फिल्म केदारनाथ से.


इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था और इसमें सारा अली खान फीमेल लीड रोल में थीं. केदारनाथ त्रासदी पर आधारित इस फिल्म में सारा अली खान के काम को काफी सराहा गया था.


पहली फिल्म में अभिषेक को सारा का काम इतना पसंद आया कि उन्होंने सारा को फिल्म सिंबा के लिए रोहित शेट्टी को रिकमेंड कर दिया. रोहित ने सारा को काम दिया और इस तरह रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंबा सारा की दूसरी फिल्म बनी.


सारा की तीसरी फिल्म थी लव आज कल 2 जिसमें वह कार्तिक आर्यन के साथ फीमेल लीड रोल में नजर आईं. फिल्म हालांकि उतनी हिट नहीं हुई लेकिन इसमें दोनों के काम को काफी पसंद किया गया. इसी फिल्म के साथ सारा की रियल लाइफ लव स्टोरी भी शुरू हो गई.


सारा अली खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो 2020 में उनकी दो फिल्में रिलीज होनी हैं जिनमें कुली नंबर 1 और अतरंगी रे शामिल हैं. हालांकि कोरोना के चलते ये दोनों ही फिल्में डिले हुई हैं.


कुली नंबर 1 में वरुण धवन लीड रोल में हैं और ये फिल्म अभी अपने पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है. थिएटर्स नहीं भी खुले तो उम्मीद की जा रही है कि कुछ वक्त में फिल्म को ऑनलाइन रिलीज कर दिया जाएगा.


जहां तक अतरंगी रे की बात है तो इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और इसका कोई पोस्टर भी अब तक रिलीज नहीं किया गया है.

Followers