अयोध्या में रामजन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले हम आपको रामानंद सागर के धारावाहिक राम से मिलवाते हैं. ये वही राम हैं, जिन्हें लोग सही में राम मान बैठे थे. दरअसल इस किरदार को अरुण गोविल ने निभाया था. उनकी अदाकारी ऐसी थी कि लोग उन्हें भगवान राम के नाम से ही जानने लगे थे. अरुण जहां भी जाते थे, लोग उनके पैर छूने लगे थे.
रामायण में दूसरा सबसे अहम किरदार था लक्ष्मण का. इस किरदार को सुनील लहरी ने निभाया था. सुनील की एक्टिंग को भी दर्शकों तक उतना ही प्यार मिला था.
रामानंद सागर धारावाहिक रामायण में सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया नजर आई थीं. वैसे तो दीपिका के बाद और उनसे पहले भी कई एक्ट्रेस इस किरदार में नजर आई थीं, लेकिन उनकी एक्टिंग ने इस किरदार को अमर कर दिया.
रावण के किरादर में अरविंद त्रिवेदी नजर आए थे. उनके इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. रावण के रोल में उनकी एक्टिंग ने उनके सफलता के उस मुकाम तक पहुंचा दिया था जहां पहुंचना हर अभिनेता का सपना होता है. लोग उनके किरदार से रावण का उदाहरण तक दिया करते थे.
इस धारावाहिक में भगवान राम के पिता यानी दरशरथ का किरदार बाल धुरी ने निभाया था. इस किरदार में उन्होंने वैसे ही सच्चाई दिखाई थी, जैसा रामायण में इसका जिक्र किया गया है.
टीवी पर हनुमान के किरदार को दारा सिंह ने निभाया था. अब दारा सिंह दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन एक समय में उनके किरदार का लोगों पर ये असर था कि दर्शक उनके टीवी पर पैर भी छुआ करते थे.
रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में कैकई के किरदार को अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने निभाया था. इस रोल को उन्होंने अमर कर दिया है.
इस धारावाहिक में मंदोदरी के किरदार में प्रभा मिश्रा नजर आई थीं. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली थी और आध्यात्म का रास्ता अपना लिया था.
रामानंद सागर की रामायण में जयश्री गड़कर ने कौशल्या का किरदार निभाया था. जयश्री कई मराठी फिल्मों में भी नजर आई थीं. जयश्री गड़कर का 2008 में निधन हो गया था.
Source - Aaj Tak