18 Jul 2020

'दम लगाके हईशा' से लेकर 'बाला' तक Bhumi Pednekar का ऐसे बदला रूप



बॉलीवुड में एक्ट्रेस के लुक्स उनका फिगर ही उनकी करियर की पहली सीड़ी माना जाता है. इसलिए अक्सर एक्ट्रेस अपने लुक्स के साथ प्रयोग करने वाले रोल लेने की हिम्मत नहीं जुटा पातीं, लेकिन एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने इस टैबू को तोड़ते हुए हमेशा वह रोल चुने जो उन्हें बेहतरीन अदाकारा साबित करने वाले रहे. एक मोटी लड़की बनकर बॉलीवुड में एंट्री लेने वाली भूमि को एक सिर्फ एक एक्ट्रेस कहना गलत होगा क्योंकि उन्होंने इससे एक कदम आगे आकर एक दमदार और साहसी एक्ट्रेस होना चुना है. बीते साल भूमि ने तीन सुपरहिट फिल्में दीं. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार भूमि पेडनेकर फिल्मों में आने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं. उनका जन्म 18 जुलाई, 1989 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था. भूमि छह साल तक यश राज फिल्म्स के शानू शर्मा की असिस्टेंट डायरेक्टर रहीं. इसके बाद उन्होंने बतौर हीरोइन इंडस्ट्री में कदम रखा. आज भूमि अपना जन्मदिन मना रही हैं तो जानते हैं उनके ऐसे ही कुछ खास किरदारों के बारे में...

दम लगाके हईशा


फिल्म 'दम लगाके हईशा' भूमि पेडनेकर की डेब्यू फिल्म थी. जिसमें उन्होंने एक ओवरवेट लड़की का किरदार निभाकर यह बताया था कि सिर्फ वजन ज्यादा होना किसी के लिए इस समाज जीना मुश्किल बना सकता है. 

पति पत्नी और वो


इस फिल्म में भूमि काफी हॉट और बोल्ड हाउस वाइफ के किरदार में नजर आईं थीं. उनके फिगर ने सबको अपना दीवाना बना लिया था. 

सांड की आंख


शूटर दादी के किरदार में बुड्ढ़ी महिला बनीं भूमि ने एक पल भी अपनी कम उम्र का अहसास नहीं होने दिया. 

बाला


बीते साल आई फिल्म 'बाला' में भूमि ने बॉडी शेमिंग की असलियत बताने वाला एक और किरदार चुना. वह एक डस्की स्क्रीन वाली लड़की के किरदार में नजर आईं. फिल्म में उनकी अदाकारी ने सबका दिल जीता.

Source - Zee News 

Followers