15 Jun 2020

सुशांत से पहले इन सितारों की मौत ने इंडस्ट्री समेत फैंस को किया शॉक्ड


मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है. वे 34 साल के थे. सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे और इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रहे थे. उनकी फैनफॉलोइंग भी काफी अच्छी थी. एक्टर के निधन से सभी काफी दुखी हैं. पुलिस की रिपोर्ट में पाया गया है कि वे पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. फिल्म जगत के लिए ये पहला मौका नहीं है जब किसी एक्टर के निधन से गहरा सदमा लगा हो. पहले भी कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिनके निधन की खबर ने चौंका कर रख दिया. बता रहे हैं इन्हीं एक्टर्स के बारे में.


जिया खान- फिल्म इंडस्ट्री में जिया खान को आए हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ था. उन्होंने करियर की शुरुआत में ही बड़े स्टार्स के साथ काम भी कर लिया था. मगर एक्ट्रेस ने अचानक से ही 3 जून, 2013 को सुसाइड कर लिया. उनकी मौत का रहस्य अभी तक सुलझ नहीं पाया है. मगर एक्ट्रेस के निधन ने सभी को चौंका कर रख दिया था. जिया की उम्र मात्र 25 साल की थी.


दिव्या भारती- दिव्या भारती की मौत की खबर इंडस्ट्री की सबसे शॉकिंग न्यूज में से एक मानी जाती है. अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत की असली वजह क्या थी. कई सारी रिपोर्ट्स में ऐसा पाया गया था कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया है. वे अपने करियर के पीक पर थीं. एक्ट्रेस की उम्र महज 19 साल की थी. 5 अप्रैल, 1993 को वे 5वीं मजिल स्थित अपने अपार्टमेंट की बालकनी से नीचे गिर गई थीं.


गुरु दत्त- बॉलीवुड के एक्टर-डायरेक्टर गुरु दत्त को इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम माना जाता था. एक्टर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे. कई बार उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी. आखिरकार 10 अक्टूबर 1964 को गुरु दत्त ने सुसाइड कर ली. कई रिपोर्ट्स में ये भी माना जाता है कि एलकोहल के ओवरडोज की वजह से उनकी डेथ हुई. उस वक्त एक्टर की उम्र मात्र 39 साल की थी.


श्रीदेवी- बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस श्रीदेवी की निधन की खबर से सभी सदमें में आ गए थे. इस बात को ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. 24 फरवरी, 2018 को दुबई में श्रीदेवी मृत पाई गईं. एक्ट्रेस के निधन ने सभी को हिला कर रख दिया. वे वहां पर एक शादी अटेंड करने गई हुई थीं.


सौंदर्या- सूर्यवंशम फिल्म में नजर आईं ये एक्ट्रेस साउथ सिनेमा का एक बड़ा चहरा थीं. मगर एक प्लेनक्रैश में दुर्भाग्यवश उनकी मौत हो गई. एक्ट्रेस उस समय मात्र 32 साल की थीं और उनकी शादी हुए भी सिर्फ एक साल ही हुआ था.


स्मिता पाटिल- 80 के दशक में स्मिता पाटिल ने जो मुकाम हासिल किया था वो शानदार था. वे एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ती जा रही थीं. एक्ट्रेस ने 13 दिसंबर, 1986 को 31 साल की उम्र में आखरी सांस ली. सभी इस खबर से मायूस हो गए थे.


संजीव कुमार- बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक संजीव कुमार की प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल रही, पर्सनल लाइफ में उन्हें उतना ही संघर्ष करना पड़ा. प्यार मुकम्मल हुआ नहीं और तन्हाई मिटाने के लिए वे पीने-खाने लगे. माना जाता है कि एस समय ऐसा आ गया था जब वे काफी ज्यादा ड्रिंक करने लगे थे. फिर 6 नवंबर, 1985 वो दिन साबित हुआ जब एक्टर के निधन की शॉकिंग न्यूज से सभी मायूस हो गए. दिल का दौरा पड़ने से 47 साल की उम्र में एक्टर का निधन हो गया.


विनोद मेहरा- विनोद मेहरा इंडस्ट्री के डैशिंग एक्टर्स में से एक थे. उनकी एक्टिंग की भी खूब प्रशंसा की जाती थी. कम समय में ही उन्होंने बड़ा नाम कमा लिया था. मात्र 45 साल की उम्र में उनके निधन से सभी दुखी हो हए. 30 अक्टूबर, 1990 को एक्टर ने आखरी सांस ली. उनके दोनों बच्चे सोनिया मेहरा और रोहन मेहरा भी फिल्मों में हाथ आजमा रहे हैं.


गुलशन कुमार- टी-सीरीज के फाउंडर और भक्ति सॉन्ग्स गाने वाले म्यूजिक डायरेक्टर गुलशन कुमार का 90 के दशक में अलग रुतबा था. उनके आस-पास भी कोई नहीं टिक पा रहा था. मगर अचानक ही एक दिन उनकी हत्या की खबर मिली. इस बात से पूरे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी.


इरफान खान- कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बीच एक ऐसी खबर सुनने में आई जिसने सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी. दिग्गज एक्टर इरफान खान का निधन हो गया. 29 अप्रैल, 2020 को एक्टर ने 53 साल की उम्र में आखरी सांस ली. एक्टर लंबे वक्त से दिमाग संबंधित दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे थे.


ऋषि कपूर- इरफान खान के निधन के अगले ही दिन एक और बुरी खबर ने सभी का दिल तोड़ कर रख दिया. लंबी बीमारी के बाद एक्टर ऋषि कपूर का भी निधन हो गया. सिनेमा प्रेमियों के लिए एक के बाद एक इन दो बड़ी डेथ्स से उभर पाने में वक्त लगा.

Source - Aaj Tak 

Followers