
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह 3 जुलाई 2019 को अपना जन्मदिन मना रही हैं. भारती सिंह का जन्म 3 जुलाई 1984 को अमृतसर (पंजाब) में हुआ था. भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडिन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई भारती सिंह आज देशभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम करती हैं. भारती सिंह के जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प पहलू...

एक गरीब परिवार में जन्मी भारती सिंह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. भारती ने कई शोज में बताया कि जब वो अपनी मां के पेट में थीं, तो गरीबी के चलते उनकी मां उन्हें गर्भ में ही खत्म कर देना चाहती थीं. भारती की मां ने पेट में ही उन्हें मारने के लिए कई पैतरे अजामाए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मां की तमाम कोशिशों के बावजूद भारती सेहतमंद जन्मीं. लेकिन भारती ने ये भी बताया कि उनके जन्म के बाद उनकी मां ने बहुत प्यार से उनकी परवरिश की.

इस तरह गुजरा बचपन- भारती जब सिर्फ 2 साल की थीं तब उनके पिता की मृत्यु हो गई. भारती की मां एक फैक्ट्री में काम कर अपने तीनों बच्चों को पाला करती थीं. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरी मां फैक्ट्री में काम किया करती थीं और बचा हुआ काम घर में आकर करती थीं. घर में दिन रात मशीन की आवाज सुनते हुए मेरा बचपन गुजरा है. जब भी मैं रोड पर ऐसी आवाजें सुनती हूं तो आज भी मुझे वो परेशान करती हैं."

ऐसे मिला पहला ऑफर- भारती ने कई बार इस बात पर चर्चा की है कि बचपन में घर की परेशानियों से बचने के लिए वो NCC के कैंप में जाया करती थीं. पैसे कमाने की चाहत में भारती जगह-जगह ऑडिशन देती थीं. भारती के अंदर छुपे टैलेंट को पहली बार पहचानने वाले सुदेश लहरी हैं. उन्होंने भारती को NCC कैंप के दौरान पार्क में एक्टिंग करते देखा औऱ भारती से इंप्रेस होकर उन्हें उनके जीवन का पहला रोल ऑफर किया.

आज भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडियन हैं, जो हर उम्र के लोगों की फेवरेट हैं. बच्चे हों या बूढ़े भारती की शानदार कॉमेडी और जोक्स का हर कोई कायल है.

भारती के जीवन में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस शो से भारती को कॉमेडियन के तौर पहचान मिली और शो ने उनके लिए नई जिंदगी में नए रास्ते खोल दिए. शो के बाद भारती कॉमेडी सर्कस के कई सीजन का हिस्सा रहीं.

कॉमेडी शो के अलावा भारती ने डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा और आई कैन डू देट में पार्टिसिपेट किया. डांस, एक्टिंग कॉमेडी के साथ भारती ने होस्टिंग में भी अपना लक आजमाया. भारती ने इंडियाज गोट टैलेंट, कॉमेडी नाइट बचाओ जैसे शोज होस्ट किए हैं.

लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में भारती ने बताया था कि बचपन में सभी लोग उनके ज्यादा वजन की वजह से उन्हें चिढ़ाया करते थे. उन्हें कई नामों से पुकारते थे. यहां तक की उनके घर वाले भी उन्हें वजन कम करने की सलाह देते थे. भारती ने बताया कि आज उनका बढ़ा वजन ही उनकी पहचान बन गया है. भारती ने बताया कि आज वो उन तमाम लड़कियों से ज्यादा सफल हैं जो दिखने में पतली दुबली और हॉट हैं. देश के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं.

भारती नें 3 दिसंबर 2017 में स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिम्बाचिया से शादी की. ये दोनों पहली बार कॉमेडी शो के सेट पर मिले थे. शो के दौरान दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया.

हाल ही में भारती खतरों के खिलाड़ा में मुश्किल स्टंट करते दिखाई दीं. वहीं इन दिनों भारती सिंह खतरा खतरा खतरा शो में नजर आ रही हैं.
Source - Aaj Tak