हासिल, मकबूल, पान सिंह तोमर ये ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने इतिहास रचा है. इन्हीं फिल्मों में अदाकारी कर दुनिया पर राज करने वाले इरफान खान आज दुनिया को अलविदा कह कर चले गए हैं. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने अंतिम सांस ली. इरफान को हर कोई याद कर रहा है, बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी उन्हें याद किया और भावुक करने वाला संदेश लिखा.
अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि अभी तो टाइम आया था तेरा भाई, अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता. क्या यार? थोड़ी ताकत और लगाता भाई... पर लगाई होगी तूने सारी. ठीक है जा... आराम कर. दो साल बहुत लड़ा तू.
अनुभव ने लिखा कि थक भी गया होगा.. एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को... दारू पीते. पर बैठे नहीं हम.
हासिल, मकबूल, पान सिंह तोमर ये ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने इतिहास रचा है. इन्हीं फिल्मों में अदाकारी कर दुनिया पर राज करने वाले इरफान खान आज दुनिया को अलविदा कह कर चले गए हैं. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने अंतिम सांस ली. इरफान को हर कोई याद कर रहा है, बॉलीवुड के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी उन्हें याद किया और भावुक करने वाला संदेश लिखा.
अनुभव सिन्हा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि अभी तो टाइम आया था तेरा भाई, अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता. क्या यार? थोड़ी ताकत और लगाता भाई... पर लगाई होगी तूने सारी. ठीक है जा... आराम कर. दो साल बहुत लड़ा तू.
अनुभव ने लिखा कि थक भी गया होगा.. एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को... दारू पीते. पर बैठे नहीं हम.
अभी तो time आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।
बता दें कि इरफान खान की तबीयत लंबे वक्त से खराब थी, 2018 में उन्हें कैंसर हुआ था जिसके बाद वह लंबे वक्त तक विदेश में ही रहे. विदेश में इलाज करवाने के बाद वो वापस आए लेकिन घर में ही रहे.
अभी दो दिन पहले ही उनकी मां का राजस्थान में निधन हो गया था, लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से वो अंतिम संस्कार में भी नहीं जा सके. मां के निधन के कुछ ही दिन बाद इरफान खान की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
इरफान खान के निधन पर बॉलीवुड में एक शांति छा गई है. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल समेत हर बड़े अभिनेता ने इरफान को विदाई दी और श्रद्धांजलि दी. वहीं देश के बड़े नेताओं ने भी इरफान को अलविदा कहा.
Source - Aaj Tak